शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर, अमृत विचार: गुरुवार को नगर निगम संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई निर्णय लिए। उन्होंने ई-रिक्शा रूट निर्धारण करते हुए ई-बस संचालन, साप्ताहिक बाजार, दूध डेरियों के स्थानांतरण, अतिक्रमण हटाने एवं निर्माण कार्यों आदि के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि रूट चार पर बरेली मोड़ से दुर्गा तिराहे अर्थात चौकी राजघाट तक 156 चिन्हित ई-रिक्शों का ही संचालन सुनिश्चित किया जाए। इस रूट पर गैर चिन्हित ई रिक्शा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साप्ताहिक बुध बाजार स्थल पर पेयजल, लाइट, शौचालय एवं आने जाने के मार्ग सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।
नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश कि शुक्रवार बाजार की तरह ही बुध बाजार के भी दुकानदारों का सत्यापन कराया जाए। दूध डेरी हटाने के संबंध में डीएम ने निर्देश दिए कि डेयरी संचालकों को नोटिस देकर 31 मार्च तक नगर सीमा से बाहर निकलवाया जाए।
बैठक में बरेली मोड़ से रेलवे स्टेशन और चार खंभा से घंटाघर होते हुए बस अड्डे तक ई-बस सेवा शुरू कराने और ई-बस स्टॉप स्थलों को चिन्हित कर संकेत लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि रूट एक पर भी 142 चिन्हित ई-रिक्शों के अलावा अन्य रिक्शों को न चलने दिया जाए।
केरूगंज से कचहरी तक सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यदि कोई भी दुकानदार सड़क पर बोर्ड या दुकान की सीमा से आगे बढ़ा के सामान रखता है, तो उससे 20-20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाए। राजघाट से केरूगंज तक टायर एवं वाहन मैकेनिक दुकानों को नोटिस देकर बंद कराया जाए।
इन दुकानों से यातायात प्रभावित होता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पेट्रोल पंप पर लगेंगे कैमरे
शहर के बैक्वट लॉन, डीजे, बैंड बाजा एवं के साथ बैठक कर रात दस बजे से सुबह छह बजे तक डीजे और बैंडबाजा नहीं बजाने के निर्देश डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिये हैं। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े झूले बिना एनओसी लिए संचालित न किए जाएं। पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये ताकि बिना हेलमेट तेल लेने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी