अमरोहा: पत्रकार का अपहरण कर मांगी पांच लाख की रंगदारी, पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा

अमरोहा/सैदनगली, अमृत विचार। पत्रकार का अपहरण कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई और उसके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को पकड़ लिया। जिनके पास से दो मोबाइल, मारुति वैन, लूटा हुआ मोबाइल व रुपये बरामद किए …
अमरोहा/सैदनगली, अमृत विचार। पत्रकार का अपहरण कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई और उसके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को पकड़ लिया। जिनके पास से दो मोबाइल, मारुति वैन, लूटा हुआ मोबाइल व रुपये बरामद किए है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया।
गुरुवार को मुजम्मिल हुसैन पुत्र कर्रार हुसैन निवासी कस्बा व थाना सैदनगली ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ दिन पहले षडयंत्र के तहत महिला ने फोन पर वार्ता कर मित्र बनाया और गुरुवार को दड़ियाल क्षेत्र में बुलाकर 04 अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन वैन में बैठाकर जंगल में ले गये तथा महिला संबंधी आरोप लगाकर बंधक बना लिया। जेब में रखे 6000 रुपये व मोबाइल छीन लिया। घर वालों से 5,00,000 रुपयों की मांग की गई।
अभियुक्त महेंन्द्र सिंह सैनी योजनाबद्ध तरीके से घर जाकर महिला संबंधी आरोप का समझौता करने के लिये पैसे देने के लिए दवाब बनाने लगा कि महिला संबंधी आरोप है। निपटारा कर लो नहीं तो छोड़ा नहीं जाएगा। इस पर वादी के परिजन व साथी ने पीड़ित मुजम्मिल को दड़ियाल क्षेत्र के जंगल से बरामद कर लिया व मौके से 02 व्यक्ति शाकिर पुत्र ताहिर निवासी खैरपुर थाना एचौडा कम्बोह जनपद सम्भल, महेंद्र सिंह सैनी पुत्र धनसिंह निवासी हरियाना थाना सैदनगली अमरोहा को पकड़ लिया। जिनके अन्य साथी व महिला वैन से फरार हो गये। बरामद अपह्रत मुज्जिमल ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने प्रभारी निरीक्षक थाना सैदगनली को अभियुक्तों कर गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना सैदनगली पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान उक्त अपहरण, लूट व रंगदारी मांगने की घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त अफसाना पत्नी शाकिर निवासी ग्राम खैरपुर थाना एंचौडा कम्बोह जनपद सम्भल, साजिद पुत्र भूरे निवासी ग्राम सोंधन थाना कैला देवी जनपद सम्भल, अरविन्द पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम सोंधन थाना कैला देवी जनपद सम्भल (वैन ड्राइवर) व रामबीर पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम सोंधन थाना कैला देवी जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना व रंगदारी मांगने में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मारुति वैन वादी से लूटा हुआ मोबाइल व 4000 रुपये नगद बरामद हुए। सीओ सतीशचंद पांडे ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ लिया और मोबाइल, कार व कुछ पैसे भी बरामद किए गए है। मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त शाकिर शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध रंगदारी मांगने, डकैती अवैध शस्त्र रखने सम्बन्धित करीब 07 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, सत्यवीर और जुगली चौधरी रहे।
सावधान रहें फोन पर अंजान महिला से बात करते हुए
सैदनगली। फोन पर किसी अंजान महिला या पुरुष से बात करते हुए सावधान रहें। यह मामला भी ऐसा ही है, पहले महिला ने कई बार फोन किया और मित्रता कर ली। इससे बड़ी घटना भी हो सकती है। अगर-अगर आप को कोई अंजान महिला या पुरुष बार-बार फोन कर रहा है,तो अपने परिजनों और पुलिस को बताएं। इससे बचा जा सकता है। फोन करने वाले बहुत ही शातिर किस्म के होते हैं। महिला ने जाल में फंसाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग ली और युवक के साथ मारपीट की।