आजमगढ़ पुलिस ने वर्दी को किया दागदार, 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित, जानें पूरा मामला

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिसे में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां घर से भागी किशोरी को पुलिस वालों ने बरामद कर उससे रुपये हड़प लिये। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी ने फरिहां पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसवालों को हटा दिया। चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसवालों को …
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिसे में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां घर से भागी किशोरी को पुलिस वालों ने बरामद कर उससे रुपये हड़प लिये। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी ने फरिहां पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसवालों को हटा दिया। चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसवालों को निलंबित भी कर दिया गया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि उसकी बेटी घर से 30 हजार रुपये और मोबाइल लेकर कहीं चली गई थी। बाद में निजामाबाद थाने के फरिहां चौकी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था।
इस दौरान पुलिस ने किशोरी के मोबाइल लौट दिए लेकिन रुपये नहीं। इस मामले की जांच एसपी ने एसपी ट्रैफिक को सौंप दी थी। जांच में सामने आया कि किशोरी के पास सिर्फ ढाई हजार रुपये थे, लेकिन चौकी पुलिस ने पैसे नहीं लौटाए। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी फरिहां ज्ञानप्रकाश और कांस्टेबल सौरभ को निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही अन्य सभी 12 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि लाइन हाजिर होने वाले पुलिसवालों को महिला अपराध से जुड़े मामलों सहित अन्य में किसी प्रकार की कार्रवाई करनी है, इसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: दलाल से साठगांठ में जूनियर डॉक्टर निलंबित, होगी कार्रवाई