बरेली: बड़े मंगल पर हलवा, पूड़ी का भंडारा, छक के निहाल हुए श्रद्धालु

बरेली: बड़े मंगल पर हलवा, पूड़ी का भंडारा, छक के निहाल हुए श्रद्धालु

अमृत विचार, बरेली। बड़े मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विधिवत पूजा पाठ और ईश्वर को भोग लगाने के बाद करीब नौ बजे से ही भंडारा शुरू हो गया और शाम तक चलता रहा। स्थानीय युवाओं की ओर से आयोजित भंडारे में स्वादिष्ट पुरी और हलवे का …

अमृत विचार, बरेली। बड़े मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विधिवत पूजा पाठ और ईश्वर को भोग लगाने के बाद करीब नौ बजे से ही भंडारा शुरू हो गया और शाम तक चलता रहा। स्थानीय युवाओं की ओर से आयोजित भंडारे में स्वादिष्ट पुरी और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

आयोजक मंडल के सदस्य संजीव कुमार ने बताया कि हर वर्ष इस तिथि पर स्थानीय युवाओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाता है। शहर के बीचोंबीच मंदिर पर आयोजित भंडारे में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्यक्रम में दीपक शर्मा, राजेश, नवनीत, शुभम, आदित्य, रुपलाल, अभिषेक, रमाकांत, शक्ति आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार मजदूरों को रौंदा, मौके पर मौत