शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
एसपी के जन शिकायत प्रकोष्ठ में रजिस्टर्ड डाक से भेजा पत्र

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद के एक व्यक्ति के नाम से एसपी के जन शिकायत प्रकोष्ठ को पत्र भेजकर सीएम योगी आदित्यनाथ की दस अप्रैल को हत्या करने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताते हुए पाकिस्तान से हमले का सारा सामान आ जाने की बात कही है। आरोपी ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया है और इसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कही है। पत्र में एसपी शाहजहांपुर को चुनौती दी गई है कि वह बचा सकते हैं तो सीएम को बचा लें।
जन शिकायत प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि 25 मार्च को कार्यालय में आबिद अंसारी निवासी गुनारा थाना जलालाबाद के एक नाम से रजिस्टर्ड प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रार्थनापत्र पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित है। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि आबिद व नफीस दोनों भाई हैं। दोंनों भाई जलालाबाद के गांव गुनारा में रहते हैं। उनके रिश्तेदार मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है और उनके दोनों लड़कों को जेल भेज दिया था। आरोपी ने चुनौती दी कि 10 तारीख को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देंगे। पुलिस अधिकारियों में दम हो तो रोक कर दिखाएं।
पत्र में चेतावनी दी गई कि पुलिस में अगर दम हो तो सीएम की हत्या को रोक ले। 10 अप्रैल की मुख्यमंत्री का अंतिम दिन होगा। पत्र भेजने वाले ने खुद को आईएसआई का एजेंट बताया। इसके अलावा कहा कि पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है। दोनों भाई आईएसआई की ट्रेनिंग लिए हुए हैं। आईएसआई के एजेंट भी हैं।
आरोपी ने कहा कि इस पत्र को मजाक में लें तो अच्छा है, पहले से ही अवगत करा दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 351, 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि विवेचना चल रही है। पत्र के असली या फर्जी होने की पड़ताल की जा रही है।