लखीमपुर खीरी: बाबागंज में आग ने तबाह किए छह गरीबों के आशियाने...लाखों का नुकसान

लखीमपुर खीरी: बाबागंज में आग ने तबाह किए छह गरीबों के आशियाने...लाखों का नुकसान

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। कुंभी ब्लाक की  ग्राम पंचायत लंदनपुर के गांव बाबागंज में आग लगने से छह घर जल गए हैं, जिनमें नकदी समेत लाखों का नुकसान हुआ है।

बाबागंज गांव में दोपहर रामनिवास के मकान में अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी और हवा चलने के कारण आग ने चंद समय में ही विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पड़ोस के आशाराम, सोहनलाल, रामखेलावन, बेचेलाल, महावीर के घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग ने रामनिवास के ग्रीन कार्ड में जमा करने के लिए घर में रखे 70 हजार रुपये नकद, रजाई, बिस्तर, अनाज आदि जलकर राख हो गया। अन्य घरों में भी सारी घरेलू सामग्री जल गई है। आग बुझाने का प्रयास करते समय आसाराम का चेहरा और दोनों हाथ आग से झुलस गए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचे लेखपाल और नायब तहसीलदार ने सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों को शासकीय सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

कुकरा में दो घर जले, हजारों का नुकसान
ग्राम पंचायत कुकरा में आग लगने से दो घर जल गए हैं, जिनमें हजारों का नुकसान हुआ है। कस्बे के मोहल्ला पसियाना निवासी कमलेश के घर में लगी अचानक आग ने पड़ोस के हरीराम के घर को अपने आगोश में ले लिया, जिससे इन घरों में रखा आटा, दाल, चावल, कपड़े व बर्तन जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि फुरकानउद्दीन उर्फ सिम्मी, पंचायत मित्र विनोद कुमार ने लेखपाल को आग लगने की सूचना दी। प्रधान प्रतिनिधि ने दोनों पीड़ितों को अहेतुक सहायताराशि दिलाने का आश्वासन दिया है।