सुल्तानपुर : वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से 15 सड़कों का टेंडर निरस्त

बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के लिए कई सांसदों ने लिखा था पत्र, लोक निर्माण विभाग को करनी होगी अब नए सिरे से कसरत
सुलतानपुर : बीते वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सात करोड़ की लागत से बनने वाले 15 सड़क शासन से स्वीकृति न मिलने पर टेंडर होने के बाद भी निरस्त हो गई। जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान जिले की कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी।
खूब विभागीय खींचतान चली। लोक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों को यूपीडा से निर्माण कराना चाहता था, वहीं यूपीडा इसके लिए तैयार नहीं हुई। मजबूरी में 15 क्षतिग्रस्त सड़कों का इस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा था। लोक निर्माण विभाग द्वारा निरस्त हुए सड़कों का भी टेंडर करा लिया था। वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में शासन से वित्तीय स्वीकृति नहीं प्रदान की गई तो इन सड़कों का टेंडर निरस्त कर दिया गया। करीब चार साल से मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं होने से हजारों लोगों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निरस्त हुई ये सड़कें
बिजेथुआ-राजापुर मार्ग (जिला पंचायत सुल्तानपुर से लोक निर्माण विभाग में हस्तानांतरित), टेबवा परवर संपर्क मार्ग, कोड़री से अनुसूचित बस्ती मार्ग, दूबेपुर मार्ग, पारा सामान्य बस्ती मार्ग, दरपीपुर संपर्क मार्ग, लमकना-दूबेपुर मार्ग, कूरेभार-फुलौना मार्ग से हन्नू तिवारी का पुरवा, कटका-मायंग के कोहरइया से मोहधड़वा तक, मुसहर नचना मार्ग, घाटमपुर बाग से अहिरानी होते हुए स्कूल मार्ग, इनायतपुर घोंपा मार्ग, सबई संपर्क मार्ग, मुइली-चांदपुर मार्ग, बक्सी का पुरवा मार्ग।
बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के लिए कई सांसदों ने लिखा पत्र
अभी पूर्व के दिनों में शासन के सचिव स्तर से जिला पंचायत से लोक निर्माण विभाग में हस्तनांतरित बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के पुनर्निमाण की वित्तीय स्वीकृति के लिए मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। वहीं, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया, कैसरगंज सांसद करण भूषण, राज्यसभा सांसद संजय सेठ समेत तीनो सांसदों ने पुनः स्मरण पत्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु पत्र भी लिखा था।
इसके बावजूद बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 लोक निर्माण विभाग शासन से नहीं प्राप्त हो सकी। वहीं, बिजेथुआ निवासी अचिन्त्य मणि पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति नहीं मिल पाई है। लेकिन प्रयास है कि इसी वित्तीय वर्ष में अतिशीघ्र कुछ महीने में ही बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण के वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाए। इस विषयक पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान से अनुरोध किया गया है। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड अरुण कुमार ने बताया कि शासन से वित्तीय स्वीकृति न मिलने से सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है। स्वीकृति मिलते ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- सपा के पर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, सुबह कई जगह ED ने थी छापेमारी