रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त

रामपुर, अमृत विचार : पनवड़िया स्थित नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्टस कॉपलेक्स में ओपन स्टेट आंमत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को पहला मैच रायबरेली और वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने रायबरेली को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
मुख्य अतिथि स्मार्ट इंडिया स्कूल के डायरेक्टर शरद गुप्ता ने टीम से परिचय प्राप्त करके और स्टिक से हिट मारकर खेल का शुभारंभ किया। ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का दूसरा मैच मुजफ्फरनगर और करमपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरनगर की वंशिका ने 6 मिनट एवं कोमल ने 52 मिनट में गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से जिताया।
तीसरा मैच बिजनौर व सहारनपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बिजनौर की टीम ने लगातार गोल मारकर सहारनपुर की टीम को 20-0 से पराजित किया। सहरानपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। चौथा मैच रामपुर और हरदोई के बीच खेला गया।
जिसमें हरदोई की टीम ने 6-0 से रामपुर को हरा दिया। पांचवा मैच शाहजहांपुर व स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने 8-0 शाहजहांपुर की टीम को हरा दिया।
छठा मैच मुजफ्फरनगर और बनारस के बीच खेला गया। जिसमें बनारस की टीम से ममता ने मैच शुरू होने के तीसरे मिनट में पहला गोल करके टीम का खाता खोल दिया। वर्षा ने छठे मिनट में गोल किया।
उसके बाद फिर से वर्षा ने 36 वें मिनट में गोल कर 3-0 से मुजफ्फरनगर को पराजित किया। इस मौके पर इमरान-उर-रहमान, राजू, मनोज कुमार, मोहम्मद फईम, डॉ. अनूप कुमार, फरहत अली, शादाब मियां मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के पूर्व असिटेंट कमाडेंट आईए खान मौजूद रहे।