रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त

रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त

रामपुर, अमृत विचार : पनवड़िया स्थित नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्टस कॉपलेक्स में ओपन स्टेट आंमत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को पहला मैच रायबरेली और वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने रायबरेली को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

मुख्य अतिथि स्मार्ट इंडिया स्कूल के डायरेक्टर शरद गुप्ता ने टीम से परिचय प्राप्त करके और स्टिक से हिट मारकर खेल का शुभारंभ किया। ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का दूसरा मैच मुजफ्फरनगर और करमपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरनगर की वंशिका ने 6 मिनट एवं कोमल ने 52 मिनट में गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से जिताया।

तीसरा मैच बिजनौर व सहारनपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बिजनौर की टीम ने लगातार गोल मारकर सहारनपुर की टीम को 20-0 से पराजित किया। सहरानपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। चौथा मैच रामपुर और हरदोई के बीच खेला गया।

जिसमें हरदोई की टीम ने 6-0 से रामपुर को हरा दिया। पांचवा मैच शाहजहांपुर व स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने 8-0 शाहजहांपुर की टीम को हरा दिया।

छठा मैच मुजफ्फरनगर और बनारस के बीच खेला गया। जिसमें बनारस की टीम से ममता ने मैच शुरू होने के तीसरे मिनट में पहला गोल करके टीम का खाता खोल दिया। वर्षा ने छठे मिनट में गोल किया।

उसके बाद फिर से वर्षा ने 36 वें मिनट में गोल कर 3-0 से मुजफ्फरनगर को पराजित किया। इस मौके पर इमरान-उर-रहमान, राजू, मनोज कुमार, मोहम्मद फईम, डॉ. अनूप कुमार, फरहत अली, शादाब मियां मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के पूर्व असिटेंट कमाडेंट आईए खान मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: पनकी में बैटरी अपशिष्ट निस्तारण पर होगी कार्रवाई, इस इलाके में छूटी सीवर लाइन का काम कराने का निर्देश...
मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम