शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला

शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला

जैतीपुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में सहकारी विभाग के कर्मियों के साथ लगातार दूसरी वारदात सामने आई है। जौरा खास के सचिव का शव गोदाम में पंखे के कुंडे से रस्सी से लटका हुआ मिला है। 

शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना सहकारिता विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सचिव बरेली जिले के रहने वाले थे।

बरेली जिले के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी 50 वर्षीय दिनेश कुमार मिश्रा गढ़िया रंगीन क्षेत्र की साधन सहकारी समिति जौराखास में सचिव के पद पर कार्यरत थे। सचिव पहाड़पुर गांव में एक मंदिर में कमरे में रहते थे। उनका परिवार बरेली में रहता है। 

बताते है कि शुक्रवार को सचिव बरेली से यहां आए थे। रविवार की दोपहर एक बजे ग्रामीण सहकारी समिति में खाद लेने के लिए गए। ग्रामीणों ने देखा कि गोदाम के कमरे का एक दरवाजा खुला हुआ था और सचिव का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। 

गांव वालों की भीड़ लग गयी। इधर सूचना मिलने पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी गोदाम पर आ गए। सूचना पर गढ़िया रंगीन थाना प्रभारी शिवदीन वर्मा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने सचिव के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे में बक्से के ऊपर कुर्सी रखी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सचिव ने कुर्सी का सहारा लेकर फांसी लगायी है। 

पुलिस ने मृतक सचिव के परिवार वालों को सूचना कर दी है। मौत की खबर से उसकी पत्नी मंजू मिश्रा व बेटे प्रांशु मिश्रा का रो-रोकर बुराहाल था। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नही आई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस ने मृतक सचिव के कपड़ों की तलाशी ली। उनकी जेब से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस ने कमरे में भी तलाशी ली तो कोई ससुाइड नोट नहीं मिला। कुछ अन्य कागज पड़े थे। प्रभारी निरीक्षक शिवदीन वर्मा ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।    

जौराखास में सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव कुंडे से रस्सी से लटका हुआ मिला है। परिवार वालों का कोई आरोप नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है- ज्योति यादव, सीओ, तिलहर।