Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

कानपुर देहात, अमृत विचार। पुखरायां क्षेत्र के अकबरनगर गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक से परिजनों ने मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देवीपुर से मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां से कानपुर हैलट रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर गांव निवासी संजय संखवार (23) का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात को संजय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था। इसी दौरान उसके परिजनों ने संजय को रोककर उससे आने का कारण पूछा और उसी बात पर बहस होते-होते युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमे संजय घायल हो गया। उसे उपचार के लिए देवीपुर में भर्ती कराया गया। 

जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अकबरपुर भेज दिया। यहां भी उसकी हालत में सुधार न होने पर ईएमओ ने कानपुर हैलट भेज दिया। जहां उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई। जानकारी पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने में ढोल-मंजीरे के साथ भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला