लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा

निघासन, अमृत विचार। सीएचसी में अपनी बीमार मां को लेकर पहुंचे तीमारदार पर डॉक्टर भड़क गए। काफी हंगामे के बाद अधीक्षक के समझाने पर मामला शांत हुआ।
जगनपुरवा निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी मां जसविंदर कौर बहुत बीमार हैं। मां को लेकर वह अस्पताल पहुंचा। वहां पर मौजूद डॉ. त्रिभुवन सिंह ने जांच लिखी। गुरप्रीत सिंह जब जांच कराकर वापस दिखाने के लिए आया तो उसने पूछा कि जांच में क्या आया है। आरोप है कि इस पर वह भड़क गए और उंगली दिखाकर तीमारदार को भला बुरा कहते हुए अनपढ़ गंवार कह दिया। इस बात से नाराज कई लोग आ गए और डॉक्टर से बात करने लगे। आरोप है कि डॉक्टर ने एक नहीं सुनी।
करीब काफी देर तक बवाल होने के बाद जब सीएचसी अधीक्षक पहुंचे और डॉक्टर को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। कई मिनट तक समझाने के बाद वह शांत हुए। इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में डॉ. त्रिभुवन सिंह गंगवार ने बताया कि उन्होंने खुद को जाहिल गंवार कहा था। तीमारदार को कुछ नहीं कहा था, वह मरीज देख रहे थे। अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर को समझाया गया है कि किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए।