गेम में हारा रुपये तो रच डाली लूट की कहानी : फर्जी निकली बैंक एजेंट संग लूट की घटना

Fake robbery report : सोमवार को एक बैंक एजेंट से साढे़ तीन लाख रुपये की लूट की सूचना से हड़बड़ाई पुलिस ने जब ठीक से पड़ताल की तो पता चला कि एजेंट आनलाइन गेम में सारे रुपये हार गया था। भरपाई कर नहीं सका तो अपने साथ लूट की कहानी रच डाली। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र का है।
हिटैची बैंक एजेंट सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नाथूपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर ने थाना बड्डूपुर पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपनी मोटर साइकिल से कस्बा बड्डूपुर स्थित हिटैची एटीएम में 3 लाख 54 हजार रुपये जमा करने जा रहा था, तभी थाना बड्डूपुर क्षेत्र में महमूदाबाद लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नम्बर प्लेट की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर रुपये लूट लिये।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया व थाना बड्डूपुर पुलिस ने तत्काल वादी को घटनास्थल ले जाकर निरीक्षण व साक्ष्य संकलन शुरु कराया। गहन जांच से पता चला कि सुधीर कुमार वर्मा को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत है तथा इसी ऑनलाइन गेम में वह सारे रुपये हार गया था, इसलिए ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात को छुपाने के लिए लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी। फर्जी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एजेंट को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से 15 सड़कों का टेंडर निरस्त