बदायूं: अपहरण करके बांधकर डाला, कराहने की आवाज आई तो बंधनमुक्त हुआ युवक
युवक ने रविवार शाम शौच पर जाने के दौरान अपहरण करने का लगाया आरोप

उसावां, अमृत विचार। कस्बा उसावां से गांव जसमाह जाने वाले मार्ग स्थित एक पुलिया के नीचे फर्रुखाबाद निवासी युवक बंधा मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पास में ही तीन चाकू पड़े थे। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और युवक को बंधनमुक्त कराया और थाने ले गई। युवक ने अपने अपहरण की बात कही है। पुलिस जांच कर रही है।
सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण गावं जसमाह क्षेत्र के खेतों पर जा रहे थे। रास्ते में पुलिया के ऊपर से गुजरे तो नीचे से किसी के कराहने की आवाज आई। ग्रामीण पुलिया के नीचे गए। पुलिया के पाइप में एक युवक बंधा पड़ा था। पास में चार चाकू पड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अपने साथ थाने ले गई। जहां युवक ने बताया कि उसका नाम रमजान अली पुत्र नीरु खां है। वह जिला फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव दौलतपुर चिकई का रहने वाला है।
रविवार शाम वह शौच के लिए खेत पर जा रहा था। रास्ते में सात-आठ बदमाशों ने असलाह के बल पर उसका अपहरण कर लिया। गाड़ी में डालकर ले गए और बंधकर पुलिया के नीचे डाल दिया। बताया जा रहा है कि वह उसावां क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था।
उसके समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वह जमानत पर है। लड़की के परिजनों पर दवाब डालने के लिए उसने ड्रामा किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि युवक पुलिया के नीचे मिला था। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है।