शाहजहांपुर: चाचा के हत्यारे दोनों भतीजे गिरफ्तार...पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कटरा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। जमीन के विवाद में चाचा की हत्या करने वाले दोनों भतीजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारोपियों के कब्जे से छह खून से सने हुए डंडे बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।

कटरा थाना क्षेत्र के गांव दिउनी सिउरा निवासी प्रहलाद के नाम एक एकड़ जमीन थी, जिस पर उनके भतीजे रविंद्र व जयपाल खेती करते थे। किसी बात को लेकर उसका भतीजों से मन मुटाव चल रहा था। उसने भतीजों से कहा था कि उनकी सही तरीके से देखभाल नहीं हुई तो जमीन दूसरे को दे देंगे। रविवार की दोपहर प्रहलाद खेत पर गए और गेहूं की फसल कटवाने लगे। दोनों भतीजे रविंद्र व जयपाल खेत पर आ गए और चाचा से फसल काटने के लिए मना किया। इस दौरान विवाद हो जाने पर दोनों लोगों ने डंडों से चाचा को पीटकर मारडाला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर को रविवार की शाम सात बजे सूचना मिली कि दोनों हत्यारोपी हुलास नगरा ओवरब्रिज के पास खड़े हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और निशानदेही पर खून से सने डंडे बरामद कर लिए। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उसके चाचा की शादी नहीं हुई थी और उनके परिवार में खाना खाते थे। गेहूं खेत पर बटाई पर बोया था। चाचा ने कहा कि गेहूं का एक दाना दोनों को नहीं दे देगे। टीम में निरीक्षक अपराध हरकेश सिंह, उप निरीक्षक संत कुमार, प्रमोद कुमार थे।

संबंधित समाचार