लखीमपुर-खीरी: शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो घायल
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बढ़इनपुरवा में शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। संघर्ष में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल की …
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बढ़इनपुरवा में शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। संघर्ष में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है। गांव बढ़इनपुरवा में शादी समारोह था, जिसमें दोनों पक्ष गए थे। जहां किसी बात को लेकर जयविंदर और राजेश की बीच पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें जमकर मारपीट होने लगी। इस संघर्ष में एक पक्ष का राजेश और आकाश घायल हो गया।
सूचना पर यूपी 12 और महेवागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया उन्होंने हरतनलाल, जयविंदर, बबलू, रामचंद्र, छोटू, दीपू व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: उमस भरी गर्मी कर रही बेहाल बिजली भी नहीं दे रही साथ