लखीमपुर खीरी: शादी में आई महिला का कुंडल नोच कर भागा बदमाश

लखीमपुर खीरी: शादी में आई महिला का कुंडल नोच कर भागा बदमाश

पलिया कलां, अमृत विचार। जनपद शाहजहांपुर से एक शादी समारोह में शनिवार सवा शाम शामिल होने पलिया आई महिला के कान पर एक बदमाश ने झपट्टा मार दिया और एक कुंडल नोच कर भाग निकला। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
   
नगर के मोहल्ला बाजार निवासी पवन अवस्थी के पुत्र नैमिष अवस्थी की शादी समारोह के बाद शनिवार शाम पलिया कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूर नगर पालिका रोड पर स्थित एक बारात घर में ऐटहोम की दावत थी। जिसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा के ग्राम पोखरापुर निवासी मोनी शुक्ला पत्नी रामू शुक्ला भी आई हुई थीं। वह मुख्य मार्ग से जैसे ही बारात घर की ओर मुड़ीं, कि पीछे से आए एक बदमाश ने उनके कान पर झपट्टा मार दिया और सोने का एक कुंडल नोच कर भाग गया। इससे कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाश की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।