बरेली: जहरखुरानी के शिकार युवक का सड़क पर मिला शव

बरेली: जहरखुरानी के शिकार युवक का सड़क पर मिला शव

बरेली, अमृत विचार। बिथरीचैनपुर में शनिवार को जहरखुरानी गिरोह के शिकार एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान लखीमपुर में रहने वाले युवक के रूप में हुई है। परिजनों …

बरेली, अमृत विचार। बिथरीचैनपुर में शनिवार को जहरखुरानी गिरोह के शिकार एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान लखीमपुर में रहने वाले युवक के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक युवक दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहा था।

लखीमपुर-खीरी के थाना पसगंवा निवासी रामगुलाम ने बताया उनका 26 वर्षीय बेटा मनोज दिल्ली में मजदूरी करता था। शुक्रवार को मनोज ने फोन कर बताया वह घर पर आ रहा है। मनोज के पैर में चोट लगी थी। वह दो हजार रुपये की दवा,व जरूरी सामान खरीद कर वहां से चल दिया। दोपहर ढाई बजे तक मनोज से बात होती रही। उसके बाद मनोज का फोन स्विच ऑफ बताने लगा।

शनिवार सुबह परिजनों को फोन आया कि उनका बेटा थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन कालेज के सामने मृत पड़ा है। उनके बेटे को जहरखुरानी ने अपना शिकार बना लिया। उसके पास रखे 14 हजार रुपये, मोबाइल फोन व कपड़ों का बैग लूटकर जहरखुरानी गिरोह के सदस्य उसे रास्ते में ही मृत छाेड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसकी जेब में आधार कार्ड रखा देखा और परिजनों को सूचना दी।

ऐसे बनाते हैं शिकार
1- गिरोह के शातिर सदस्य यात्रियों के स्टेशन और बस अड्डे पर पहुंचते ही अपनी नजर में चढ़ा लेते हैं। इन पर लगातार नजर रखते हैं। किसी बहाने से बातचीत शुरू करते हैं। फिर नशीली दवा मिली हुई खाने पीने की चीज देकर उन्हें बेहोशी की हालत में कर देते हैं और सामान लूट ले जाते हैं।

2- इसके अलावा गिरोह के सदस्य नशीले स्प्रे का भी इस्तेमाल करते हैं। यात्रा के दौरान रात के समय ऐसा ज्यादा करते हैं। यात्री के बेहोशी की हालत में आते ही सामान लेकर आसानी से निकल जाते हैं।

3- शातिर इन दिनों एक ऐसा तरीका अपना रहे हैं, जिससे सतर्क रह रहे यात्रियों का बचना भी मुश्किल हो रहा है। रूमाल में नशीले पदार्थ का एक लिक्विड लगाते हैं। यात्री के बगल में बैठकर सफर करते समय चेहरे के सामने रूमाल फटकारते हैं। इससे यात्री बेहोश हो जाता है।

जिला अस्पताल में कराया जाता है भर्ती
पीआरवी बेसुध यात्री को फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाती है। इमरजेंसी डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना पुलिस सेटेलाइट, पुराना बस अड्डा और जंक्शन से जहरखुरानों के शिकार यात्रियों को लेकर आती है। उनका तत्काल इलाज किया जाता है। एक सप्ताह में यह चौधी घटना है, जिसमें एक की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शासन को भेजी गई जेल गए डॉक्टर की रिपोर्ट