शाहजहांपुर: सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव की बढ़ी गहमागहमी
12 दिसंबर को प्रत्याशी कराएंगे नामांकन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सेंट्रल बार एसोसिएशन की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी गठन के लिए होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 12 दिसंबर को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि तय कर दी गई है। इससे पहले प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों से संपर्क कर खुद को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर साबित करने में लग गए हैं।
यूं तो चुनाव के लिए नवंबर माह से चर्चा शुरू हो गई थी और चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने अपना-अपना गणित बैठाते हुए लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया था लेकिन ज्यो-ज्यो समय नजदीक आता जा रहा है, उसी हिसाब से प्रत्याशियों का लोगों से संपर्क और तेजी से बढ़ गया है। जजी कचहरी के अंदर से लेकर बाहर गेट तक विभिन्न प्रत्याशियों ने अपने-अपने होर्डिग्स भी लगा दिए हैं। अब इंतजार नामांकन की तिथि का है। चुनाव लड़ने का पूरी तरह से मन बना चुके प्रत्याशियों का इस वक्त कचहरी आने पर साथी वकीलों के बिस्तर पर पहुंचकर अपने समर्थन और वोट के लिए गुजारिश करते हुए देखा जा रहा है। इन प्रत्याशियों में कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, पहले भी चुनाव मैदान में जोर आजमाइश कर चुके हैं। वहीं मतदाता वकीलों में भी चुनाव को लेकर अलग-अलग गुटों में चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है। अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चर्चा करते हुए उनको मजबूत करने का काम कर रहे हैं।