बहराइच: जिला प्रशिक्षण हाल में शिक्षकों की बैठक, योग कक्षा में सम्मिलित हो शिक्षक- बीएसए

बहराइच: जिला प्रशिक्षण हाल में शिक्षकों की बैठक, योग कक्षा में सम्मिलित हो शिक्षक- बीएसए

बहराइच। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के बैठक हाल में डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत जो परीक्षा हुई थी, उसी के आधार पर बेसिक शिक्षा का मूल्यांकन होने की बात कही। पयागपुर जिला प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक में …

बहराइच। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के बैठक हाल में डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत जो परीक्षा हुई थी, उसी के आधार पर बेसिक शिक्षा का मूल्यांकन होने की बात कही।

पयागपुर जिला प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र जिले में निवासरत हैं। वह सभी लोग आगामी 21 जून तक इंदिरा स्टेडियम बहराइच में सुबह 7:00 बजे से योग कक्षा में सम्मिलित होकर योग का प्रशिक्षण प्राप्त करें।

इसके साथ ही साथ दोनों अधिकारियों ने कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर का बिन्दुवार सत्यापन प्रयोगात्मक, दीक्षा एप के तहत चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण को निर्धारित समय के अंदर प्राप्त करना नितान्त आवश्यक है। बीएसए ने कहा कि आधार नामांकन तथा निर्धारित नामांकन लक्ष्य को आगामी 16 जून से दो-चार दिन के अंदर अंदर पूर्ण कर लेना हम सभी का उत्तरदायित्व होगा।

डायट प्राचार्य ने कहा कि सभी लोग माह मई की केपीआई पूर्ण करें। शिक्षक संकुल बैठक में निर्धारित डीसीएफ भी समय पर भरने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ,संतोष सिंह , अनुराग मिश्र, स्वामीनाथ ,जिला समन्वय प्रशिक्षण श्रवण कुमार मिश्र, डायट मेंटर सतीश कुमार दशरथ यादव ,रामपाल वर्मा, पूनम यादव एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ल, डॉ डी बी सिंह, संतोष, बृजेश, आशीष ,जीतेंद्र ,अनूप कुमार रंजना पीटर, प्रियंका चौबे अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

पढ़ें-आवासीय सुविधा में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे, मुफ्त होगी हर व्यवस्था : मुख्यमंत्री योगी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच 
रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट समझ के कायल हैं रचिन रविंद्र, बोले- मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं
IIT Kanpur ड्रोन हब पर मई में लग सकती मुहर; योजना पर दिल्ली में होगी बैठक, रूपरेखा तैयार की जाएगी
Gorakhpur News : गोरखपुर में पिता और पुत्र की बंद कमरे में मिली लाश, सीसीटीवी से खुलेगा मौत का राज
पीलीभीत: सोना खरीदते वक्त हो जाएं सावधान, इस सर्राफा व्यापारी ने लगाया युवक को चूना 
IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश...