मथुरा: वरमाला के बाद दुल्हन की हत्या के मामले में पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार

मथुरा। नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। आशंका जताई जा रही थी कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने …

मथुरा। नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। आशंका जताई जा रही थी कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने ही वारदात को अंजाम दिया।

बता दें, पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनीश उर्फ कुशलपाल को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अनीश गांव की रहने वाली काजल से एकतरफा मोहब्बत करता था, लेकिन काजल ने उसकी मोहब्बत को ठुकरा दिया। इसके बाद वह काजल को परेशान करने लगा। 28 अप्रैल को अनीश उसके भाई कपिल और संजू ने विवाह में आकर कंकड़ फेंकना शुरू कर दिया। काजल के परिजनों जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो पीछे से अनीश ने जाकर काजल को गोली मार दी।

पढ़ें- मथुरा: वरमाला के बाद दुल्हन को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस