आजमगढ़: गरीब के घर पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़: गरीब के घर पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। जिले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के एक मकान का है जहां जेसीबी से एक गरीब का मकान गिरा दिया। घटना की शिकायत लेकर जब पीड़ित थाने गई तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की गुहार लगाई। जिसके बाद …

आजमगढ़। जिले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के एक मकान का है जहां जेसीबी से एक गरीब का मकान गिरा दिया। घटना की शिकायत लेकर जब पीड़ित थाने गई तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की गुहार लगाई। जिसके बाद आदेश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बुलडोजर और जेसीबी सीज कर दी। साथ ही एसपी ने निर्देश पर लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

थाने के पुलिस की लापरवाही के बाद पीडित नें एसपी को बताया कि गांव के एक दबंग परिवार ने कुछ बाहरी लोगों की मदद से गृहस्थी के सामान को बाहर फेंक दिया और नकदी सहित जेवर उठा ले गए। यही नहीं जेसीबी लगाकर उसके घर को ढहा दिया है। विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मुकामी थाने को दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिस पर एसपी नें एक्शन लेते हुए मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने स्थलीय निरीक्षण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर को मौके पर भेजा। मौके पर जांच में पीड़ित पक्ष के लगाए गए आरोप सही मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। साथ ही लापरवाह पुलिस को निलंबित कर दिया। और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने बुलडोजर और जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-सीतापुर: मस्जिद के गुंबद को अवैध बता धरने पर बैठे बजरंग दल के लोग, सहमति से गिराया गया

ताजा समाचार

संभल : पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...देखें VIDEO 
सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहित दंपती का शव, एक माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई
रामपुर : एएसपी मुरादाबाद करेंगे डीजे विवाद की जांच, बरेली एडीजी ने दिए आदेश...अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार
10वीं पास ड्राइवर के लिए नौकरी का अवसर, अगर आप में है पात्रता तो जल्दी भरे अपना फॉर्म 
सौरभ मर्डर केस: कैब ड्राइवर ने खोला मुस्कान और साहिल का राज, सुनाई मनाली ट्रिप की पूरी दास्तान