लखनऊ: छत्तीसगढ़ सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के फैसले का यूपी में हो रहा स्वागत

लखनऊ। छत्तीसगढ़ में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात कही है। जिसका उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्ट फेडरेशन की तरफ से ई-मेल भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए पुरानी पेंशन बहाली को स्वागत योग्य बताया है। कर्मचारियों ने किया आंदोलन, नहीं …
लखनऊ। छत्तीसगढ़ में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात कही है। जिसका उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्ट फेडरेशन की तरफ से ई-मेल भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए पुरानी पेंशन बहाली को स्वागत योग्य बताया है।
कर्मचारियों ने किया आंदोलन, नहीं निकला कोई नतीजा
राजस्थान सरकार के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की बात कही है। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन के बहाली की राह देख रहे हैं। इसके लिए कई बार कर्मचारियों ने आंदोलन भी किया है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना का लाभ कर्मचारियों को दिए जाने की घोषणा की थी। उस समय भी उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को आस जगी कि उत्तर प्रदेश की सरकार भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कुछ घोषणा करेगी।
पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारी
फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि साल 2004 के बाद नई पेंशन प्रणाली लागू होने के चलते कर्मचारी भविष्य को लेकर परेशान है। कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह गया है, पूरे भारतवर्ष में कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर लगातार मांग की जा रही है। सुनील यादव ने बताया कि राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लागू करने की बात कही है, उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों की जायज मांग है और पूरी तरह से संवैधानिक भी है। भारत के सभी राज्य सरकारों को इसे तत्काल लागू कर देना चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने पुरानी पेंशन बहाली को मुद्दा बनाया था और सरकार बनने पर इसे लागू करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: 35 लाख के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार