उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- सब मेरी मर्जी है

मुंबई। टीवी जगत और बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई उर्फी जावेद अपने कपड़ों और उनको लेकर ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में रहती हैं। हर दिन उर्फी अपने अतरंगी स्टाइल से अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। एक बार फिर से ट्रोलर्स की वजह से उर्फी चर्चा में आ गई हैं। …
मुंबई। टीवी जगत और बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई उर्फी जावेद अपने कपड़ों और उनको लेकर ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में रहती हैं। हर दिन उर्फी अपने अतरंगी स्टाइल से अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं।
एक बार फिर से ट्रोलर्स की वजह से उर्फी चर्चा में आ गई हैं। मॉडल ट्रोलर्स के कमेंट पर गुस्सा हो गई हैं। उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि लोग उनसे कहते हैं कि इतना तैयार होकर बार-बार तुम कहां जाती हो?
एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि ये लोगों का काम नहीं है और किसी को इससे मतलब भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा- मैं किसी के भी घर जाऊं, मुजरा करूं… तुम्हें इससे क्या? मैं जो भी करूं।
उर्फी ने कहा, ‘अब सड़क पर हर किसी को पूछोगे क्या, अब करीना कपूर ही दिख जाए तो उनसे पूछोगे कहां जहां रहे हो आप, नहीं पूछोगे तुम, मैं जहां भी जाऊं, मेरी मर्जी, लिपस्टिक लगानी है मुझे तो मैं लिपस्टिक लगाकर जाऊंगी, चप्पल पहननी है मुझे तो मैं वो पहनूंगी, सब मेरी मर्जी है।’
पढ़ें- UP Election 2022: करहल के बाद जौनपुर में दोस्त के बेटे के लिए वोट मांगेंगे मुलायम सिंह यादव