Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई के रोल को आलिया भट्ट मानती हैं स्पेशल

Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई के रोल को आलिया भट्ट मानती हैं स्पेशल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपने निभाए किरदार गंगूबाई को स्पेशल मानती हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी’ की भूमिका में नजर आएंगी। View this post on Instagram A post shared …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपने निभाए किरदार गंगूबाई को स्पेशल मानती हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी’ की भूमिका में नजर आएंगी।

आलिया ने बताया कि गंगूबाई का किरदार उनके लिए बहुत स्पेशल है और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। आलिया ने बताया कि कोरोना की वजह से शूटिंग शेड्यूल में कई बार बदलाव हुए और शूटिंग रोक दी गई थी, लेकिन जब सेट पर सभी वापस लौटे तो उसी जोश के साथ काम शुरू हुआ।

आलिया ने बताया कि जब उन्‍हें गंगूबाई के किरदार में कास्‍ट किया गया तो वह डर गई थीं। उन्‍हें डर था कि वह भंसाली की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पर्दे पर अपने किरदार मजबूती और ताकत से झोंक भी पाएंगी या नहीं।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

पढ़ें- उर्फी ने आलिया का यह लुक किया कॉपी, फैंस जमकर कर रहे कमैंट्स