संभल: श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए शुरु हुई मिट्टी खोदाई, कमिश्नर ने किया भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ

मंडलायुक्त ने पूजन के बाद कुदाल चलाकर शुरू किया कार्य, डीएम और सीडीओ भी रहे, राज्यमंत्री गुलाब देवी भी पहुंचीं

संभल: श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए शुरु हुई मिट्टी खोदाई, कमिश्नर ने किया भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ

संभल/मनोटा, अमृत विचार। संभल के ऐंचौड़ा कम्बोह में श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ मंडलायुक्त मुरादाबाद ने विधि विधान से भूमि पूजन कर कुदाल चलाकर किया। कमिश्नर ने कुदाल चलाई तो फिर मशीनों ने मिट्टी खोदाई का कार्य शुरु कर दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुलाब देवी भी पहुंचीं। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जबकि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्री कल्कि धाम बनकर तैयार हो जायेगा।

शुक्रवार को श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए विधिवत कार्य शुरु हो गया। मशीनें मिट्टी खोदाई करने के लिए पहुंचीं तो बड़े समारोह का आयोजन किया गया। श्री कल्कि धाम में आयोजित हुए कार्यक्रम में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट पहुंचे। यहां सबसे पहले जेसीबी मशीन का पूजन किया गया। जिसके बाद मंडलायुक्त और अन्य अधिकारियों ने कुदाल चलाकर भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया। इसी के साथ भू उत्खनन कार्य शुरू हो गया तो श्री कल्कि के जयकारे गूंजने लगे। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम और अन्य झूमने लगे। इस दौरान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि यह संभल ही नहीं देश और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि कलियुग में अवतार लेने वाले भगवान कल्कि का धाम उनकी अवतरण स्थली पर बन रहा है। श्री कल्कि धाम देश और दुनिया में बड़ा धार्मिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संदेश देने के साथ ही पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बनेगा। भू उत्खनन शुरू होने के बाद जनपद अमरोहा के पीरगढ़ से श्री बालाजी दरबार की पदयात्रा भी श्री कल्कि धाम पहुंची। जिसके बाद राज्यमंत्री गुलाब देवी ब्लॉक प्रमुख बेटी सुगंधा के साथ पहुंचीं। उन्होंने भी विधि विधान से शिला पूजन किया। इस दौरान तमाम श्री कल्कि भक्त और सेवादार मौजूद रहे।

231

जल्द साकार रूप लेगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्री कल्कि धाम
श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जबकि कलियुग के अवतारी भगवान श्री कल्कि का भव्य धाम उनकी अवतरण भूमि पर बनकर तैयार होगा। कल्कि धाम निर्माण का कार्य अब तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने के संकल्प के साथ कार्य शुरु किया गया है। मिट्टी खोदाई का कार्य पूरा हो जाने के बाद उसे फिल करने का कार्य किया जायेगा। इसके बाद धाम भवन आकार लेता हुआ नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़ें - संभल: प्रशासन ने शुरू कराया रसोदक कूप का जीर्णोद्धार