बदायूं : कंपनी के रुपये हड़पने को लूट की फर्जी सूचना, दो गिरफ्तार

कंपनी के अधिकारियों को दी थी लूट की फर्जी सूचना, मैनेजर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बदायूं : कंपनी के रुपये हड़पने को लूट की फर्जी सूचना, दो गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी के 11 लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाते हुए कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी ने ही अपने साथी के साथ मिलकर झूठी कहानी गढ़ी है। पुलिस ने रुपये बरामद करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

सना कंस्ट्रक्शन के मैनेजर जिला आगरा के मोहल्ला सैय्यद पारा निवासी मोहम्मद जुबेर पुत्र शेर मोहम्मद ने शुक्रवार को वजीरगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बिल्सी से वजीरगंज जाते समय उनकी कंपनी के कर्मचारी थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ढका निवासी अजय कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह से दो बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूट लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की। मामला अधिकारियों तक पहुंचा। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मैनेजर की ओर से बताए गए घटनास्थल का निरीक्षण किया। गवाहों से पूछताछ की। पुलिस ने अजय कुमार से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने कंपनी के रुपये हड़पने की नीयत से अपने साथी कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव शेखपुर निवासी विवेक भारती पुत्र विजय सिंह के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाना स्वीकार किया। पुलिस ने विवेक भारती के पास से 11 लाख रुपये बरामद किए। दर्ज की गई रिपोर्ट में धाराओं की वृद्धि की गई। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, निरीक्षक अपराध नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष कुमार, कांस्टेबिल पंकज कुमार, सन्नी देव, लविन कुमार व योगेंद्र कुमार रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री