बरेली: दूसरे चरण के निर्वाचन प्रशिक्षण की तैयारियां पूरी
बरेली,अमृत विचार। दूसरे चरण के निर्वाचन प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आधुनिक सुविधा युक्त जीआईसी में 5 से 9 फरवरी को 18048 कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने बनाए गए पार्किंग स्थल पर …
बरेली,अमृत विचार। दूसरे चरण के निर्वाचन प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आधुनिक सुविधा युक्त जीआईसी में 5 से 9 फरवरी को 18048 कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
उन्होंने बनाए गए पार्किंग स्थल पर बारिश के दौरान आने वाली दिक्क्तों को देखते हुए पास ही स्थित एफआर इस्लामिया स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कक्षों में लगाए गए टच बोर्ड और प्रोजेक्टर को ऑपरेट करने की व्यवस्थाएं देखी।
टीकाकरण और कोरोना गाइडलाइन के तहत लोगों को भीड़ भाड़ से बचाव की व्यवस्थाओं को परखा। कॉलेज में कुल 37 कमरों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षाओं में कोविड गाइडलाइन के तहत पर्याप्त दूरी के अनुरूप व्यवस्था बनाई गई है। एडीएम ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करा दिया गया है।
इस दौरान आपातकाल स्थिति के लिए मेडिकल टीमों को भी तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह, बीएसए विनय कुमार सिह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-