Kanpur के घाटमपुर में सड़क हादसा: पिकअप और ट्राला की भिड़ंत, कार भी अनियंत्रित होकर पलटी, महिला की मौत, तीन गंभीर
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के टेनापुर मोड़ के पास ओवरटेक कर रही पिकअप सामने से आ रही डंपर में जा टकराई। पिकअप के पीछे चल रही कार पिकअप में टकराकर हाइवे किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीएनसी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है।
चार गाड़ियां आपस में टकराई
कानपुर के हंसपुरम निवासी 50 वर्षीय जयनारायण अपनी पत्नी गीता गुप्ता के साथ के साथ घाटमपुर के कानपुर लौट रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही आगे चल रही तेज डीसीएम से ओवरटेक करने लगी, जिसके पीछे वे थे। तभी पिकअप और ट्राला की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जब तक उन्होंने ब्रेक लगाई तब तक कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार गीता गुप्ता की मौत हो गई। वहीं किशनगढ़ निवासी ट्राला क्लीनर 32 वर्षीय प्रधान पुत्र कान्हाराव घायल हो गया। श्याम नगर चकेरी निवासी 40 वर्षीय पवन बाजपेई, पुत्र गणेश शंकर, डीसीएम चालक विलासपुर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र गंगा राम घायल हो गया।
राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों के कानपुर रेफर कर दिया। हादसे में ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर ठहरा यातयात, पीएनसी की क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों किया किनारे कर जाम खुलवाया
घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर लगभग पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया गया है।