लखीमपुर खीरी: देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी से फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा तो बंद कराया बाजार

शहर में विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की

लखीमपुर खीरी: देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी से फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा तो बंद कराया बाजार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर उसे पोस्ट कर दी। युवक की पोस्ट वायरल होते ही हिंदू संगठन आग बबूला हो उठे। रविवार को विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने युवक के खिलाफ शहर में प्रदर्शन कर बाजार बंद करा दिया। हालांकि अधिकारियों की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन समाप्त करने के बाद पदाधिकारियों ने प्रशासन को युवक पर कार्रवाई करने के लिए दो दिन समय दिया है। सोमवार तक कार्रवाई न होने पर मंगलवार को फिर से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज सैकड़ों हिंदू युवा रविवार को नसीरुद्दीन मौजी मैदान में इकठ्ठा हुए। बजरंग दल, विहिप सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में युवाओं ने नाराजगी जताई। इसके बाद युवाओं का सैलाब सड़कों पर निकल पड़ा। सैकड़ो युवा जय श्रीराम का नारा लगाते हुए कंपनी के रास्ते हमदर्द तिराहा पहुंचे। सभी एक स्वर में देवी देवताओं पर टिप्पणी कर जिले का सौहार्द खराब करने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर बाजार बंद कराने लगे। इससे पूरे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। युवाओं का हुजूम आता देखकर तमाम दुकानदार अपने अपने शटर गिराने लगे। सैकड़ों की संख्या में सदर चौराहा पहुंचकर युवाओं ने नारेबाजी कर युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। विहिप के आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई न होने से आपसी सद्भाव समाप्त हो रहा है। पिछले दिनों से धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर और  फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में गो हत्या , लव जेहाद के साथ हिंदू देवी देवताओं का अपमान आम बात हो गई है। पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही न करने से इन लोगों के हौसले बुलंद है। उन्होंने कहा कि ईसानगर क्षेत्र में इस तरह से हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट से पूरे उत्तर प्रदेश का माहौल खराब होने को है। मगर, पुलिस अपराधियों का बचाव करने में  लगी है। उन्होंने कहा कि रविवार को हिंदू संगठन के युवाओं ने सड़क पर उतरकर बाजार बंद कराया है। 

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम
कहा गया कि यदि प्रशासन 24 घंटे में कठोर कार्यवाही नहीं करता है तो मंगलवार को फिर से प्रदर्शन होगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। हिंदू संगठनों के लोगों ने दोनों थानेदारों को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कठोर कदम न उठाए गए तो लखीमपुर में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनने के जिम्मेदार फूलबेहड़ एवं ईसानगर के थानेदार व क्षेत्राधिकारी धौरहरा होंगे । इस दौरान कई हिंदू संगठनों के युवा मौजूद रहे।