डीजीपी का आदेश : शालीनता से मनाएं नये वर्ष की खुशी, हुड़दंग नहीं होगा बर्दाश्त
लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों , कमिश्नरेट (Commissionerate) के आयुक्तों सहित फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों को सख्ती से हिदायत दी है, कि नववर्ष पर मनाये जाने वाले समारोहों में किसी तरह का हुड़दंग न होने पाये, जिसकी वजह से आम जनमानस को कोई असुविधा हो और कानून व्यवस्था बिगड़े। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित थाने के इंजार्च और क्षेत्राधिकारी सीधे तौर पर दोषी माने जायेगें।
आम जनमानस में क्षेत्रों की पुलिस यह संदेश पहुंचाये कि नये वर्ष 2025 का स्वागत शालीनता से करें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। जगह- जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करायी जाय। यह निर्देश पुलिस महानिदेशक ने फील्ड में तैनात पुलिस अफसरों को दिये हैं। डीजीपी मुख्यालय से सभी जोनल के एडीजी, परिक्षेत्र के आईजी/डीआईजी ,जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरेट को भेजे गये। डीजीपी प्रशान्त कुमार ने कहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 31 दिसम्बर की रात पुराने साल की विदाई और नये वर्ष के स्वागत को लेकर होने वाली पार्टियों के आयोजकों को इस बात के लिए पाबंद कराया जाय कि पार्टी में अनैतिक मादक द्रब्यों का प्रयोग न हो।
ऐसा पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ बीएनएस के तहत सख्त और त्वरित कार्रवाईकी जाय। प्राय: देखा गया है कि कुछ लोग शराब पीकर तीब्र गति से वाहन ही नहीं चलाते बल्कि नशे में शरारत भी करते हैं, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया है कि जिलों में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करायें। खासतौर पर दो पहिया वाहनों पर तीन सवारियों को बैठाकर नशे में वाहन चलाने वालों की जरुर चेकिंग की जाय। नशे में धुत होकर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। इसी तरह भीड़-भाड वाले स्थानों- रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,मॉल,सिनेमा घरों और पार्कों पर पुलिस पिकेट लगाई जाय और सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया जाय। मंगलवार को नये साल का प्रथम दिन होने के कारण इस बार मंदिरों में दर्शन करने वालों की काफी भीड़ होने की उम्मीद है, इसके मद्देनजर मंदिरों के आसपास साफ-सफाई और पुलिस व्यवस्था का प्रबन्ध किया जाय।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : बिडिंग गाइडलाइन का उल्लघंन कर पांच लाख घरों में लगाये गये घटिया क्वालिटी के Prepaid meter