Kanpur में किशोरी ने दी जान: पिता का दोस्त रखता था गंदी नजर, शादी तय होने पर किया बदनाम, चरित्र पर लगाए आरोप

Kanpur में किशोरी ने दी जान: पिता का दोस्त रखता था गंदी नजर, शादी तय होने पर किया बदनाम, चरित्र पर लगाए आरोप

कानपुर, अमृत विचार। जिगरी दोस्त ने ही बेटी को घर-परिवार में शर्मसार किया। इससे आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली। ग्वालटोली इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
ग्वालटोली निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि सूटरगंज निवासी उनका दोस्त योगेश साहू घर आता-जाता था। उनके बीच गहरी दोस्ती थी, योगेश पारिवारिक सदस्य की तरह था। उनकी बेटियां योगेश को चाचा कहकर बुलातीं थीं, लेकिन उसकी बड़ी बेटी पर गलत नियत थी। इसकी शिकायत बेटी ने मां से की थी। जब उन्हें जानकारी हुई तो योगेश के परिजनों से शिकायत की और घर आना बंद करा दिया। इसके बाद भी योगेश हरकतों से बाज नहीं आया। 

वह बेटी को कालेज जाते व लौटते समय परेशान करता था। इस पर वह खुद बेटी को छोड़ने और लाने लगा। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई थी और गुमसुम रहने लगी थी। इतना ही नहीं योगेश ने छोटी बेटी से भी गलत हरकत का प्रयास किया था। छोटी बेटी ने ही बताया कि उसके साथ भी कई बार गलत करने का प्रयास किया है। फोन पर उसे अश्लील फोटो व वीडियो दिखाते थे। इस कारण दो साल से उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। लेकिन योगेश उनकी बेटियों को परेशान करता रहा। 

बीती 31 अगस्त को बड़ी बेटी के जन्मदिन पर उसने उसे मैसेज भी किया। स्कूल जाते समय उसे रास्ते में रोक लिया। बात करने की कोशिश की। इस बीच उसने बड़ी बेटी की शादी पक्की कर दी। इसकी खबर पाकर योगेश ने उसकी बहन को फोन कर बेटी के चरित्र की शिकायत की। यह बेटी को पता चला तो उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। 

योगेश अंकल जीवन बर्बाद करके मानेंगे 

पीड़ित पिता के अनुसार बड़ी बेटी की मंगनी एक दिसंबर को तय थी। इसकी खबर पाकर योगेश ने 14 दिसंबर को उनकी भिलाई निवासी बहन को किसी अन्य नंबर से फोन किया और बेटी के चरित्र पर आरोप लगाए। अपशब्दों का प्रयोग किया। घर में इसकी चर्चा हो रही थी तो बेटी ने सुन लिया। रोते हुए कहने लगी कि योगेश अंकल जीवन बर्बाद कर देंगे और कमरे में चली गई। जब उन्होंने छोटी बेटी को बुलाने भेजा तो वह फांसी पर लटक रही थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: पुलिस पर पथराव करने पर नौ लोगों पर FIR दर्ज, जमीन के विवाद में भिड़े थे दो पक्ष