Kanpur Dehat: पुलिस पर पथराव करने पर नौ लोगों पर FIR दर्ज, जमीन के विवाद में भिड़े थे दो पक्ष

Kanpur Dehat: पुलिस पर पथराव करने पर नौ लोगों पर FIR दर्ज, जमीन के विवाद में भिड़े थे दो पक्ष

कानपुर देहात, मूसानगर, अमृत विचार। कस्बे के वार्ड नंबर दस बालाजी धाम में जमीन निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के भिड़ने के बाद सूचना पर पहुंची पर लोगों ने पथराव कर दिया था। वहीं लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था। घटना में चार महिलाएं घायल हुई थी और लोगों ने कुछ देर जाम लगाया था। मामले में थाना प्रभारी ने आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूसानगर थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 28 दिसंबर को थाना समाधान दिवस में आवेदक छोटेलाल निवासी ग्राम चपरघटा मूसानगर ने सूरजपुर स्थित प्लाट पर कब्जे व निर्माण का शिकायती पत्र दिया था। जिसपर उन्होंने पवन मोबाइल कांस्टेबल प्रताप सिंह व होमागार्ड लक्ष्मीकांत को मौके पर भेजा। 

इसके बाद पवन मोबाइल कांस्टेबल ने उन्हें बताया कि छोटेलाल निर्माण करा रहा है और विपक्षी लोग अवरोध कर रहे हैं। जिससे मौके पर विवाद हो रहा है। इसपर थाना प्रभारी एसआई नंदलाल, बिंदाप्रसाद, राकेश कुमार, बलवीर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, कांस्टेबल गोविंद यादव, महिला कांस्टेबल आरती व पूजा देवी के साथ सरकारी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। 

आरोप है कि मौके पर मौजूद कैलाश, अखिलेश, बाबूजी, कुलदीप निषाद, रामजी निषाद, रमा निवासीगण ग्राम सूरजपुर, राजवती निवासी ग्राम बम्हरौली थाना देवराहट, कैलाश का भांजा राजू निवासी अज्ञात समेत 25-30 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिस टीम पर पथराव व मारपीट कर दी। जिससे थाना प्रभारी एसएन सिंह, एसआई नंदलाल, कांस्टेबल गोविंद यादव व महिला कांस्टेबल आरती देवी को गंभीर चोट आई है। 

घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने डर के कारण अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और अंदर घुस गए। घायल पुलिस कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मामले में आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कुलदीप, चंद्र पाल, रामजी, रमा व राम-जानकी उर्फ रामवती का चालान न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

एडीएम व एएसपी ने मौके का लिया जायजा

मूसानगर के सूरजपुरवा वार्ड नंबर दस बालाजी धाम में पुलिस पर पथराव की जानकारी पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एएसपी राजेश कुमार पांडेय देर रात मौके पर पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली। उन्होंने लोगों से शांति बरतने की अपील की और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। इस दौरान कई थानों का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।

पीड़ित पक्ष ने विपक्षियों के खिलाफ दी तहरीर

शनिवार शाम जमीन निर्माण को दो पक्षों में विवाद के बाद पीड़ित लक्ष्मी देवी ने विपक्षियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। हालाकि पुलिस ने मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित पक्ष ने शनिवार को पुलिस पर बेवजह लाठीचार्ज का मौखिक आरोप भी लगाया था, लेकिन पुलिस ने इस गलत बताया था। बाद में गुस्साए लोगों ने घटना में घायलों को रोड में लिटाकर जाम लगा दिया था। सीओ भोगनीपुर संजय सिंह ने लोगों को समझाकर शांत कराया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 34 साल पूर्व सोसाइटी से खरीदी भूमि, अब केडीए बता रहा अपना पार्क, लोगों ने महापौर से लगाई गुहार