बदायूं: रोडवेज बस ने रौंदी बाइक, युवक की मौत, एक घायल
रविवार देर शाम नगर बिसौली में कोतवाली के सामने हुआ हादसा
बिसौली, अमृत विचार। ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हाहे गई जबकि बाइक सवार उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी कर्रुपाल (45) पुत्र सुल्तान अपने परिवार के प्रेमपाल (55) के साथ बाइक से गांव बालपुर जा रहे थे। नगर बिसौली में कोतवाली के सामने ही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया। बाइक बस में घुस गई। बाइक सवार दोनों लोगों के सिर में गंभीर चोट आई। कर्रुपाल यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने गंभीर घायल प्रेमपाल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी होते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। बताया कि कर्रुपाल की पत्नी मिथलेश की लगभग दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उनके पांच बच्चे हैं। पुलिस ने रोडवेज बस कोतवाली में खड़ी कराई है।