पीलीभीत: बाघ से सामना होने के बाद बिखर गया नेपाली हाथियों का कुनबा, जानिए पूरा मामला

तीन दिन पूर्व पीटीआर के चूका बीच के पास पहुंच गए थे हाथी

पीलीभीत: बाघ से सामना होने के बाद बिखर गया नेपाली हाथियों का कुनबा, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। नेपाल से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आए पांच हाथियों में से दो हाथी पुन: महोफ रेंज आ धमके। जबकि तीन अन्य हाथियों की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।  शुक्रवार रात सभी पांच हाथियों की लोकेशन उत्तराखंड की सुरई रेंज बार्डर के समीप मिली थी। फिलहाल हाथियों को लेकर वनकमिर्यों की टीम निगरानी में जुटी है।

बीते शुक्रवार को नेपाल की ओर से पांच हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में आ पहुंचे थे। हाथियों का झुंड दोपहर में ईको टूरिज्म स्पाट की पार्किंग के पास देखा गया तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद महोफ रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सहेंद्र यादव टीम के मौके पर पहुंचे थे। टूरिज्म स्पॉट के नजदीक नेपाली हाथियों की मौजूदगी के चलते सफारी वाहनों का संचालन भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। करीब एक घंटे बाद हाथियों का झुंड वहां से चला गया। डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने हाथियों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वनकर्मियों की टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी। शुक्रवार देर रात ही हाथियों का झुंड महोफ रेंज स्थित सेमल कुंआ (उत्तराखंड बार्डर के समीप) देखा गया था। इसके बाद इन हाथियों की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी थी। इधर शनिवार को भी सुबह से लेकर देर शाम तक हाथियों के झुंड के कोई लोकशन नहीं मिली। वहीं रविवार को दो हाथी महोफ रेंज के कंपार्टमेंट 92 में देखे गए। जबकि तीन अन्य हाथियों की कोई लोकेशन नहीं मिली। बताते हैं कि उत्तराखंड बार्डर के समीप हाथियों के झुंड के सामने बाघ आ गया था, जिससे हाथी अलग-अलग हो गए। इसमें दो हाथी तो महोफ रेंज में आ पहुंचे, जबकि तीन अन्य कहीं अन्यत्र चले गए। महोफ रेंज में हाथियों की मौजूदगी की सूचना रेंज स्टाफ द्वारा डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह को दी गई। उन्होंने हाथियों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं तीन अन्य हाथियों की भी खोजबीन की जा रही है।

जानिए क्या बोले डिप्टी डायरेक्टर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाघ से सामना होने के चलते दो हाथी महोफ रेंज में वापस आ गए थे। जबकि तीन अन्य की अभी कोई लोकेशन नहीं मिली है। दोनों ही स्थानों पर निगरानी की जा रही है। हालांकि हाथियों द्वारा अभी कोई नुकसान करने की बात सामने नहीं आई है।

ताजा समाचार

कासगंज : खुशी फैमिली रेस्टोरेंट पर छापेमारी, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए पांच लड़की, चार लड़के
होटल हत्याकांड :  बेगुनाह मां व बहनों की हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने बनाया वीडियो, बोला- इज्जत बचाने के लिए सभी को मार डाला
नये साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी
शाहजहांपुर : रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक
मुंबई: कोर्ट ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को सुनाई 20 साल कैद की सजा, जानें पूरा मामला 
Kanpur में लेखपाल समेत 9 पर FIR: मृत व्यक्ति की जमीन का कराया था फर्जी बैनामा...कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई