बिजनौर : अनियंत्रित कार खेत में पलटी, महिला की मौत, तीन घायल

बिजनौर : अनियंत्रित कार खेत में पलटी, महिला की मौत, तीन घायल

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। नेशनल हाइवे-74 पर मानियावाला गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मतृका व घायल पंजाब निवासी हैं। सोमवार को मानियावाला गांव के निकट हाइवे पर अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। …

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। नेशनल हाइवे-74 पर मानियावाला गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मतृका व घायल पंजाब निवासी हैं।

सोमवार को मानियावाला गांव के निकट हाइवे पर अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अन्य राहगीर जमा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। अन्य लोगों की मदद से पुलिस ने किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला।

जिसमें 50 वर्षीय जीतू पत्नी दर्शन सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ थाना जसपुर (उत्तराखंड) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंदन सिंह व उनकी पत्नी जसवीर कौर निवासी ग्राम फजलपुर थाना जसपुर व जसवीर कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी हल्दुआ थाना जसपुर उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कासमपुर गढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कार सवार पंजाब से लौट रहे थे। संभवत: कार चालक को नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हुई।