अयोध्या: रूदौली अग्निशमन केंद्र का मुख्यमंत्री योगी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

अयोध्या: रूदौली अग्निशमन केंद्र का मुख्यमंत्री योगी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित अग्निशमन केन्द्र रुदौली का वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्र में प्रशासनिक भवन निर्मित है, जिसमें कंट्रोल रूम, स्टोर रूम, परिवहन स्टोर, कार्यालय अग्निशमन अधिकारी कार्यालय व विजिटर रूम, मीटिंग हाल व बैरक, भोजनालय, स्नानागर, शौचालय शामिल हैं। अग्निशमन केन्द्र में एक लीडिंग फायर मैन, सर्विस चालक दो , …

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित अग्निशमन केन्द्र रुदौली का वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्र में प्रशासनिक भवन निर्मित है, जिसमें कंट्रोल रूम, स्टोर रूम, परिवहन स्टोर, कार्यालय अग्निशमन अधिकारी कार्यालय व विजिटर रूम, मीटिंग हाल व बैरक, भोजनालय, स्नानागर, शौचालय शामिल हैं।

अग्निशमन केन्द्र में एक लीडिंग फायर मैन, सर्विस चालक दो , फायर मैन, छह वाहन मशीन फायर टेण्डर 2500 लीटर शामिल हैं। इसके अलावा बोलेरो कैम्पर मय पम्प , प्राथमिक अग्निशमन उपकरण, जीवनरक्षा कार्य के लिए उपकरण की व्यवस्था की गई है। रूदौली क्षेत्र में अभी तक अग्निशमन केंद्र नहीं था। जिसकी वजह से जनपद मुख्यालय चालीस किमी दूर से फायर टेंडर भेजे जाते थे।

अब तहसील स्तर पर केन्द्र खुलने से आग की घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जा सकेगा। उद्घाटन के मौके पर सांसद लल्लू सिंह, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख मवई, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के डी सिंह, एएसपी शैलेश पांडेय, क्षेत्राधिकारी रूदौली , स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ अग्निशमन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कसौधन राष्ट्रीय महासभा का मनाया गया 97वां स्थापना दिवस

अयोध्या। प्रेसक्लब में अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ने 97वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज का वैभवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश में कसौंधन समाज की सिर्फ एक विधायक टाण्डा से संजू देवी हंै। 2022 विधानसभा चुनाव में कसौंधन समाज के 15 लोग विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका बायोडाटा संगठन की तरफ से राजनीतिक दलों को भेजा गया जा चुका है। जो दल सबसे ज्यादा टिकट देगा कसौंधन समाज उसका साथ देगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कसौधन राष्ट्रीय महासभा का मनाया गया 97वां स्थापना दिवस, बालकृष्ण बने महानगर अध्यक्ष