नगर निगम बोर्ड बैठक : सुविधाओं को लेकर सदन में ही विरोध के स्वर, हंगामा

नगर निगम बोर्ड बैठक : सुविधाओं को लेकर सदन में ही विरोध के स्वर, हंगामा

अमृत विचार, मुरादाबाद । सफाई, सड़क, पेयजल और पथप्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये नगरवासी तो धरना-प्रदर्शन करते ही हैं। सोमवार को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों को लेकर सदन में ही विरोध के स्वर उठे। हंगामा और गहमागहमी के बीच पार्षदों ने बैठक में गंदगी, कूड़ा उठान में लापरवाही, सड़कों …

अमृत विचार, मुरादाबाद । सफाई, सड़क, पेयजल और पथप्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये नगरवासी तो धरना-प्रदर्शन करते ही हैं। सोमवार को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों को लेकर सदन में ही विरोध के स्वर उठे। हंगामा और गहमागहमी के बीच पार्षदों ने बैठक में गंदगी, कूड़ा उठान में लापरवाही, सड़कों की खस्ताहाली, गैस पाइप लाइन, पेयजल आपूर्ति को लेकर निगम प्रशासन को ही कटघरे में खड़ा किया।

महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। महापौर ने सदस्यों से शहर के विकास को गति देने में सहयोग मांगा। नगर आयुक्त संजय सिंह ने बैठक का संचालन किया। प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान किसी ने सड़कों की खस्ताहाली तो किसी ने शहर में गंदगी और कूड़ा उठाने के नाम पर सफाई कर्मियों की भारी फौज होने और उनके वेतन आदि पर करोड़ों रुपये खर्च होने पर निगम प्रशासन को घेरा। पार्षद नदीम ने मृतक आश्रित कर्मचारियों को पैतृक क्षेत्र में ही नियोजित रखने और कार्य आवंटन की बात कही। पार्षद सलीम वारसी ने जामा मस्जिद चौराहे से रामगंगा पुल तक सड़क की खस्ताहाल स्थिति को दुरुस्त करने की मांग सदन में रखी।

नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि सड़कों की दशा सुधारने के लिए मुख्य अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की रिपोर्ट देने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य का अल्पकालीन निविदा निकालकर कार्य कराने और महापौर ने 15 जनवरी तक वर्क आर्डर जारी करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। जैसे ही पार्षद विद्या शरण ने बोर्ड बैठक की प्रोसेडिंग में तोड़ मरोड़ किए जाने पर एतराज जताने के बाद जब हिंदुस्तान सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा 84 लाख की ईपीएफ की धनराशि हड़पने का सवाल उठाया। सदन में सर्दी के बाद भी गर्माहट आ गई। कई अन्य सदस्यों ने भी उनकी बात का समर्थन किया। इस पर नगर आयुक्त ने हिंदुस्तान सिक्योरिटी लिमिटेड से 84 लाख रुपये की ईपीएफ की दोहरी धनराशि लेने पर रिकवरी की जानकारी दी।

पार्षद ने अधिकारियों पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। पार्षद विद्या शरण शर्मा के इस आरोप पर सदन में गहमागहमी हुई, महापौर ने दखल देकर कार्यवाही को आगे बढ़वाया। पार्षदों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल घाट बनाने के कार्य में 1 करोड़ 88 लाख खर्च होने के बाद भी काम अधूरा रहने और महापुरुष के नाम पर कुछ न करने का आरोप लगाया। सदन में भाजपा के कई अन्य सदस्यों ने भी एतराज जताया।

महापौर ने 15 जनवरी तक टेंडर कराने की बात कही। कहा कि एक करोड़ रुपया मंजूर हो चुका है। लेकिन, इस बीच हंगामा जारी रहा। पार्षद ने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी और काम के प्रति जवाबदेही तय न होने पर नाराजगी जताई। इसके तुरंत बाद मुरादाबाद देहात के समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने शहर में चूहों के चलते सीवर लाइन की पाइप लाइन कटने से हो रही असुविधा और सड़कों की बदहाली का सवाल उठाया। नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग न होने और अवैध पार्किंग का मुद्दा कई पार्षदों ने उठाया। कहा अवैध वसूली पार्किंग संचालक कर रहे हैं।

महिला पार्षद शीरीगुल ने छुट्टा कुत्तों व पशुओं को लेकर जताई चिंता
महिला पार्षद शीरीगुल ने आवारा कुत्तों की समस्या भी उठाई। सदन में नगर आयुक्त ने बताया कि बताया कि छुट्टा कुत्तों को पकड़ने के लिए अब फिर से अभियान शुरू किया गया है।

आक्रोशित पार्षदों के सवाल पर बोले महापौर- कार्यदायी संस्था ही ठीक कराएगी टूटी सड़कें
सदन की बैठक में सदस्यों ने गैस पाइपलाइन और सीवेज कार्य में कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर निगम प्रशासन और कार्यदायी संस्थाओं को घेरा। कार्यदायी संस्था एलएंडटी और जल निगम की टीम को साथ में जाकर कार्य कराने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश महापौर ने दिया। गैस पाइप लाइन डालने, सीवेज के कार्य में सड़क खोदकर छोड़ने के सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा कि टोरंट गैस कंपनी से टेंडर की शर्त में सड़क खोदकर पाइपलाइन डालने के बाद सड़क ठीक कराना भी शामिल है।

15 जनवरी तक सुधरेगी पथ प्रकाश व्यवस्था
महापौर ने 15 जनवरी तक पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि 1100 स्ट्रीट लाइट आ गई हैं, इतने का टेंडर भी हो चुकी हैं। हर वार्ड में फिलहाल बीस-बीस लाइटें लगवाई जाएंगीं।

काली मंदिर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
निगम बोर्ड की बैठक में शहर में एक जगह लगे राष्ट्रीय खेल के प्रतीक हाकी हटवाने को लेकर पार्षद ने एतराज जताया। वहीं काली मंदिर पार्क के सौंदर्यीकरण का सवाल पार्षद प्रेम प्रकाश ने उठाया। महापौर ने अमृत योजना या किसी अन्य योजना में लेकर काली मंदिर पार्क का सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया

दक्ष प्रजापति के नाम पर होगा श्मशान घाट मार्ग
महापौर ने दक्ष प्रजापति के नाम पर श्मशान घाट मार्ग को करने की घोषणा की। वहीं महापौर ने निगम के द्वारा खरीदे गए 80 वाहन का प्रयोग न होने पर नाराजगी जताई। कहा जब तक इसका प्रयोग न हो, नये वाहन की खरीद नहीं होनी चाहिए अधिकारी इसे सुनिश्चित कराएं।

वार्ड नंबर 18 की पार्षद ने उठाया घाट बनवाने का मुद्दा
वार्ड नंबर 18 की पार्षद पुष्पा चौहान ने पीवीआर सिनेमा रोड कांठ रोड पृथ्वीराज चौहान तिराहे का सौंदर्यीकरण कराने की मांग उठाई। रामगंगा नदी किनारे घाट बनवाने की मांग की। नगर आयुक्त ने घाट बनवाने की हामी भरी।

 

 

 

ताजा समाचार