मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों में हुई बढ़ोत्तरी

मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों में हुई बढ़ोत्तरी

लखनऊ। मुम्बई की ट्रेनों में मारामारी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नं. 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नं. 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर को मुम्बई सेन्ट्रल से पूर्वान्ह 11.05 बजे …

लखनऊ। मुम्बई की ट्रेनों में मारामारी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नं. 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नं. 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर को मुम्बई सेन्ट्रल से पूर्वान्ह 11.05 बजे रवाना होगी। यहां से बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल होते हुए दोपहर 02.45 बजे, ऐशबाग पहुंचेगी।

यहां से गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, तीसरे दिन नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर तथा सुल्तानगंज से छूटकर भागलपुर सुबह 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09186 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी जोकि अगले दिन देर रात 01.55 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। यहां से छूटने के बाद ट्रेन मुम्बई सेन्ट्रल 07.20 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर 12, जनरल के दो तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

27 नवम्बर से चलेगी न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन न्यू जलपाईगुड़ी से 27 नवम्बर से शुरू होगा। सप्ताह में दो दिन न्यू जलपाईगुड़ी से हर मंगलवार एवं शनिवार को तथा नई दिल्ली से 28 नवम्बर से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन नं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवम्बर को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 08.15 रवाना होगी। किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, रूसेराघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, दूसरे दिन गोंडा से होते हुए तड़के 03.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से रवाना होनेके बाद मुरादाबाद तथा गाजियाबाद से छूटकर नई दिल्ली मध्यान 12.00 बजे पहुंच जाएगी।

वापसी यात्रा में 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 नवम्बर से नई दिल्ली से दोपहर 03.05 बजे रवाना होगी जो कि रात 11.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, थर्ड एसी के चार, सेकेंड एसी का एक, स्लीपर के 13, जनरल के दो तथा एसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

बुधवार को निरस्त रहेगी गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल अंतर्गत पडूगूपाडू-नेल्लौर रेल खंड पर वर्षा का पानी आ जाने के कारण 21 नवम्बर को कोच्चूवेली से चलने वाली 02512 कोच्चूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया था। ऐसे में 24 नवंबर को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नं. 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 21.19 करोड़ से बनेंगी शहर की सड़कें, पेयजल की मिलेगी सुविधा

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: 1608 में फेफड़ों और 2080 लोगों के अन्य अंगों में मिली टीबी, जानिए लक्षण-उपाय 
Bareilly News : बरेली में दरोगा 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार...
मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासनिक टीम, व्यापारियों के उड़े होश...पीएसी और पुलिस तैनात
तेलंगाना: चलती ट्रेन में रेप की कोशिश, बचने के लिए 23 वर्षीया महिला ने कोच से लगाई छलांग
Bareilly: सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसान परेशान...23 हजार हैं 55.83 करोड़ के बकायादार
संसद में गतिरोध पर बोलीं प्रियंका गांधी- लगता है कि सत्तापक्ष ने सदन नहीं चलाने का मन बना लिया है