लखनऊ: 21.19 करोड़ से बनेंगी शहर की सड़कें, पेयजल की मिलेगी सुविधा

लखनऊ: 21.19 करोड़ से बनेंगी शहर की सड़कें, पेयजल की मिलेगी सुविधा

लखनऊ। 21.19 करोड़ की धनराशि से शहर का विकास होगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड स्थित डीके मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यों का शिलान्यास किया। इस्माइलगंज प्रथम एवं द्वितीय वार्ड में सुरेंद्र नगर गेट से मुलायमनगर तिराहा सब्जी मंडी होते हुए किशोरीलाल चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण …

लखनऊ। 21.19 करोड़ की धनराशि से शहर का विकास होगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड स्थित डीके मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यों का शिलान्यास किया। इस्माइलगंज प्रथम एवं द्वितीय वार्ड में सुरेंद्र नगर गेट से मुलायमनगर तिराहा सब्जी मंडी होते हुए किशोरीलाल चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 4.85 करोड़ की लागत से किया जाएगा।

इन वार्डों में 15वें वित्त आयोग की 1.08 करोड़ की धनराशि से नौ सड़कों का सुधार और पेयजल के लिए नलकूप विभाग द्वारा छह स्थानों पर पंप लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में महापौर, नगर निगम पार्षद, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबन्धक जलकल, लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता, जोनल अधिकारी, जलकल अभियन्ता एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
10.41 करोड़ से 56 सड़कों का होगा सुधार

नगर विकास मंत्री ने महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत 10.41 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इस धनराशि से विकास नगर, अलीगंज और इंदिरा नगर क्षेत्र की 56 सड़कों का सुधार किया जाएगा। इसके अलावा विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि के तहत 98 लाख की लागत के कुल 14 विकास कार्य तथा 3.85 करोड़ से राज्य सेक्टर ट्यूबवेल योजना के सात कार्यो का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल ने ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना’ की शुरुआत