बरेली: पुलिस लिखी एक्सयूवी ने मैकेनिक को कुचला, हंगामा

बरेली: पुलिस लिखी एक्सयूवी ने मैकेनिक को कुचला, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। पुलिस लिखी एक्सयूवी गाड़ी ने बाइक सवार मैकेनिक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मैकेनिक घायल हो गया। उसके बाद बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। आसपास के लोगों की सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद कार चालक और मैकेनिक के बीच आपस में समझौता …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस लिखी एक्सयूवी गाड़ी ने बाइक सवार मैकेनिक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मैकेनिक घायल हो गया। उसके बाद बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। आसपास के लोगों की सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद कार चालक और मैकेनिक के बीच आपस में समझौता हो गया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी मैकेनिक साकिब रजा बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस लिखी एक्सयूवी गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच मौके पर भीड़ जुट गई और हंगामा किया।

सूचना मिलने पर मॉडल टाउन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले को शांत कराया। हालांकि दोनों के बीच लिखित समझौता हुआ और दोनों ने कार्रवाई से साफ इनकार किया।