लखनऊ: विधायक आवास में घुसे आक्रोशित मीट विक्रेता, जमकर किया हंगामा, गाजीपुर थाने में दी तहरीर

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिये तो नाराज हुए मीट विक्रेता

लखनऊ: विधायक आवास में घुसे आक्रोशित मीट विक्रेता, जमकर किया हंगामा, गाजीपुर थाने में दी तहरीर

लखनऊ, अमृत विचार। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की बात कहने पर इंदिरानगर सेक्टर-12 शिव विहार कालोनी के मीट विक्रेता रविवार को विधायक के आवास में घुस गए और जमकर हंगामा किया। विक्रेताओं ने विधायक के खिलाफ गाजीपुर थाने में तहरीर भी दी है।

इंदिरानगर सेक्टर-12 में शिव विहार आवासीय समिति के अध्यक्ष राम राज ने कॉलोनी के लोगों के साथ विधायक ओपी श्रीवास्तव को एक पत्र दिया। लोगों का कहना था कि खुले में मीट की बिक्री के कारण उन लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते शनिवार को विधायक ने समिति सदस्यों के साथ बाजार का निरीक्षण किया। खुले में मांस की बिक्री होते मिली। 

विधायक ने कहा कि खुले में मीट बेचने की मनाही है। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवारई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। कार्रवाई की बात से मीट दुकानदार आक्रोशित हो गए और विधायक के आवास में घुस कर अभद्रता की। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक तहरीर आई थी। जिसमें दुकानदार ने आरोप लगाए है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल