रायबरेली: बारिश के कारण घटी कोयले की आपूर्ति, बंद हुई नंबर एक यूनिट

रायबरेली: बारिश के कारण घटी कोयले की आपूर्ति,  बंद हुई नंबर एक यूनिट

रायबरेली। कोयले की आपूर्ति कम होने से एनटीपीसी की एक नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया है। इससे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बिजली की समस्या खड़ी हो जाएगी। तीन दिनों से उत्तर भारत में हो रही बरसात से बिजली परियोजनाओं में कोयला संकट खड़ा हो गया है। झारखंड के कोयला खदानों में हाल …

रायबरेली। कोयले की आपूर्ति कम होने से एनटीपीसी की एक नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया है। इससे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बिजली की समस्या खड़ी हो जाएगी।

तीन दिनों से उत्तर भारत में हो रही बरसात से बिजली परियोजनाओं में कोयला संकट खड़ा हो गया है। झारखंड के कोयला खदानों में हाल के दिनों में जो उत्पादन बढ़ा था, वह बारिश की वजह से फिर से प्रभावित हो गया है। इसी के चलते रोज आ रही कोयले की पांच मालगाड़ी में कटौती हुई है और हाल यह है कि  सोमवार को चार और मंगलवार को तीन मालगाड़ी की आपूर्ति आई है।

कोयले की आपूर्ति घटने के कारण एनटीपीसी ऊंचाहार में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो पहले से मरम्मत के लिए बंद चल रही है । इस प्रकार से ऊंचाहार परियोजना में 420 मेगावाट का बिजली उत्पादन बंद चल रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि बरसात के कारण बिजली की मांग भी कम हुई है। इसलिए एक यूनिट को बन्द किया जा रहा है।