अमरोहा: पुलिस ने दर्ज नहीं किया पांच घरों में चोरी का मुकदमा, पीड़ितों में रोष

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव डांकेवाली डगरोली में मंगलवार रात को चोरों के पांच घरों को निशाना बनाकर नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई थी लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसे पीड़ित ग्रामीणों में …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव डांकेवाली डगरोली में मंगलवार रात को चोरों के पांच घरों को निशाना बनाकर नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई थी लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसे पीड़ित ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
गांव निवासी जीराज पुत्र मान सिंह के गांव के बाहरी छोर पर स्थित घर से मंगलवार रात चोर ट्रंक में रखे पीतल के 80 बर्तन व 20 हजार की नकदी ले गए थे। पड़ोसी घनश्याम पुत्र ओमप्रकाश का मोबाइल, संतोष पत्नी प्रेमपाल के साठ बर्तन व गांव के दूसरे छोर पर स्थित शिव कुमार पुत्र नौबत के यहां से फोन और 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी।
गांव के बाहर स्थित जितेंद्र पुत्र रमेश के मुर्गी फार्म से एक मोबाइल व बीस हजार की नकदी ले गए थे। फार्म स्वामी ने बताया कि नकदी मुर्गी के बच्चे लाने के लिए रखी थी। चोरियों के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिससे पीड़ितों में रोष है। पुलिस अधिकारी तहरीर न मिलने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : विद्यार्थियों को लेने जा रहे ई-रिक्शा पर गिरा विद्युत पोल, चालक की मौत