केंद्रीय कैबिनेट का फैसला: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी
नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद आज कैबिनेट बैठक में किसान कानून वापसी वाले बिल पर मुहर लगा दी गई है। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह खास फैसला लिया …
नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद आज कैबिनेट बैठक में किसान कानून वापसी वाले बिल पर मुहर लगा दी गई है। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह खास फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था। अब संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा और तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगे।
यह भी पढ़े-
प्रदूषण पर केंद्र, दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- निकालें स्थाई हल