बिजनौर: भाई की हत्या कराने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कार और फिरौती के 50 हजार रुपये बरामद

बिजनौर: भाई की हत्या कराने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कार और फिरौती के 50 हजार रुपये बरामद

बिजनौर, अमृत विचार। मंडावली पुलिस व स्वाट, सर्विलांस टीम ने जमीन हड़पने के लालच में सुपारी देकर भाई की हत्या कराने वाले शोभित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, सुपारी के 50 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को …

बिजनौर, अमृत विचार। मंडावली पुलिस व स्वाट, सर्विलांस टीम ने जमीन हड़पने के लालच में सुपारी देकर भाई की हत्या कराने वाले शोभित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, सुपारी के 50 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने घटना का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 मई 2022 को ग्राम रामनगर के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ थ। जांच के बाद मृतक की शिनाख्त लवी (20) वर्ष पुत्र स्वर्गीय शूरवीर सिंह निवासी ग्राम रशीदपुर गढ़ी थाना कोतवाली शहर के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने के कारण की पुष्टि हुई थी।

मृतक लवी के दादा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ नजीबाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट व सर्विलांस टीम व थाना मंडावली पुलिस ने 22 मई 2022 की रात को ग्राम राजगढ़ जाने वाले मार्ग से घटना में संलिप्त प्रकाश में आए शोभित (मृतक का भाई), वासु उर्फ यश कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम रामपुर बकली थाना कोतवाली शहर, गजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम ताहरपुर थाना हल्दौर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की नकदी व गला घोंटने में प्रयुक्त गमछा आदि बरामद किया। पूछताछ में हत्यारोपी शोभित ने बताया कि उसके पास साढ़े आठ बीघा जमीन थी। इतनी ही जमीन उसके भाई लवी के पास है। उसने अपने शौक और शराब पीने की लत के कारण कुछ समय पूर्व अपनी जमीन बेच दी। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई।

उसके भाई लवी की अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी जमीन हड़पने के लिए शोभित ने अपने भाई को मारने की साजिस रची। शोभित ने अपने भाई की हत्या करने के लिए अपने साथी वासु उर्फ यश कुमार व गजेंद्र को एक-एक लाख रुपये देने की बात कहकर अपने साथ कर लिया, जिसमें से दोनों को 25-25 हजार रुपये पहले दे दिए। शेष धनराशि लवी को मारने के बाद उसकी जमीन बेचकर देने की बात कही।

जिस पर 19 मई की शाम साजिश के तहत वह अपनी स्विफ्ट कार से अपने भाई लवी को अपने दोनों साथियों के साथ हरिद्वार घुमाने के बहाने से लकड़हान नदी के किनारे ले गए। वहां सभी ने खूब शराब पी तथा लवी को भी शराब पिलाई, जिससे लवी को नशा हो गया। इसके बाद उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर गमछे से गला घोंटकर लवी की हत्या कर दी। इसके बाद शव फेंककर भाग गए थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
युवक के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मनीष कुमार, कांस्टेबल नीरज भाटी, विपिन कुमार, कपिल तोमर, स्वाट व सर्विलांस टीम निरीक्षक सतेंद्र कुमार, निरीक्षक मनोज परमार, उप निरीक्षक जर्रार हुसैन, खालिद कांस्टेबल अरुण कुमार, रईस अहमद, मोनू कुमार, बेताब जावला, मोहित शर्मा सुनीत कुमार व विकास बैसला आदि शामिल रहे ।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: गंगा में डूबकर दंपति की मौत, उत्तराखंड के कनखल में मिले शव