बरेली: बाढ़ से बचाव के लिए 15 करोड़ की 6 परियोजनाएं स्वीकृत, विभाग ने शुरू किया कार्य

बरेली: बाढ़ से बचाव के लिए 15 करोड़ की 6 परियोजनाएं स्वीकृत, विभाग ने शुरू किया कार्य

बरेली, अमृत विचार। जिले में बाढ़ से बचाव के लिए 15 करोड़ रुपये की 6 परियोजनों को स्वीकृति मिलने के बाद बाढ़ खंड के अधिकारियों ने तटबंधों को दुरूस्त कराने और भू कटान को रोकने की दिशा में काम शुरू करा दिया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले वित्तीय सत्र में इन परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के बाद बाढ़ से बचाव के कार्य शुरू करा दिए गए हैं। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अमित किशोर ने बताया कि पिछले साल बरसात के दिनों में जिन तट बंधों को ओवरफ्लो के कारण नुकसान और जिन जगहों पर भू कटान हुआ था, उन जगहों पर पहले काम कराया जा रहा है। जून- जुलाई तक सभी निर्माण कार्य पूरे करा लिए जाएंगे। इस समय सुदनपुर , गोपालपुर, गुर्जर गौटिया, रूकुमपुर, गौतारा और गोविंदपुर में तटबंधों पर काम चल रहा है। कई जगहों पर कच्चे के साथ पक्का निर्माण भी कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस ने खंभे में मारी टक्कर, नवादा शेखान में गुल हुई बिजली