बिजनौर: गंगा में डूबकर दंपति की मौत, उत्तराखंड के कनखल में मिले शव

बिजनौर: गंगा में डूबकर दंपति की मौत, उत्तराखंड के कनखल में मिले शव

बिजनौर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव महमूदा खादर निवासी दंपति की कनखल हरिद्वार क्षेत्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उनकी शिनाख्त आधार कार्ड से की है। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम तक शव घर नहीं पहुंचे थे। क्षेत्र के गांव महमूदाबाद निवासी रामकुमार …

बिजनौर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव महमूदा खादर निवासी दंपति की कनखल हरिद्वार क्षेत्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उनकी शिनाख्त आधार कार्ड से की है। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम तक शव घर नहीं पहुंचे थे।

क्षेत्र के गांव महमूदाबाद निवासी रामकुमार (65) र उसकी पत्नी चमनो देवी (50) रविवार दोपहर घर से नगीना में रिश्तेदारी में सोनू की खबर लेने गए थे। लेकिन वे किसी तरह कनखल उत्तराखंड पहुंच गए, जहां सोमवार सुबह उत्तराखंड की थाना कनखल पुलिस ने दंपति के शव गंगा के किनारे से बरामद किए।

कनखल पुलिस के हवाले से स्थानीय थाना अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि दंपति की मौत गंगा में डूबने से हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परिजन घर से दोनों के शवों लेने थाना कनखल क्षेत्र के लिए निकल गए। मृतक अपने पीछे दो पुत्र राजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह सहित परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: तीन घंटे की बारिश से कम हुआ 10 डिग्री तापमान