बरेली: 500 से ज्यादा युवा नहीं कर पाएंगे मतदान, जानें क्या है वजह?

आईवीआरआई में देश के कई राज्यों से वीवीएससी, एमवीएससी के विद्यार्थियों अपने मत का नहीं कर पायेंगे प्रयोग

बरेली: 500 से ज्यादा युवा नहीं कर पाएंगे मतदान, जानें क्या है वजह?

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में अध्ययनरत पांच सौ से ज्यादा युवा अपने मतादाधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ये युवा दूसरे राज्यों के हैं और इनका बरेली की मतदाता सूची में नाम नहीं है।

आईवीआरआई प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में संस्थान में पांच सौ से अधिक युवा वीवीएससी, एमवीवीएसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं। ये अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। मतदान में हिस्सा नहीं ले पाने की वजह से इन्हें अफसोस है। इस संबंध में बीएलओ रामकली पाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से आईवीआरआई में तैनात 980 कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई गई, जिसे संबंधित को सौंप दिया गया है।

क्या बोले विद्यार्थी
- मतदान के लिए उत्साहित था, लेकिन पढ़ाई के चलते अपने राज्य में मतदान के लिए नहीं जा पाया। मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य को मतदान के लिए प्रेरित किया है।- सार्थक

- मतदान नहीं करने का थोड़ा अफसोस है। अब अगले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करुंगा।-सौरभ

- मतदान नहीं कर पाया हूं, लेकिन अपने मौलिक कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करुंगा।- चंदन

-मतदान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, इसमें पढ़ाई के चलते शामिल नहीं हो पाया हूं।-आकाश

ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर किफायती खाना मिलना बंद, यात्री परेशान