Twitter पर आया ये कमाल का फीचर, अब आपके ट्वीट को वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप चाहेंगे, जानें कैसे करेगा काम

Twitter पर आया ये कमाल का फीचर, अब आपके ट्वीट को वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप चाहेंगे, जानें कैसे करेगा काम

अगर आप ट्विटर चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। आप जब भी कोई ट्वीट करते हैं तो वो सबको दिखाई देता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्वीट केवल कुछ दोस्त या परिजन ही देखें तो इस समस्या का समाधान ट्विटर ने कर दिया है। दरअसल कंपनी …

अगर आप ट्विटर चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। आप जब भी कोई ट्वीट करते हैं तो वो सबको दिखाई देता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्वीट केवल कुछ दोस्त या परिजन ही देखें तो इस समस्या का समाधान ट्विटर ने कर दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने  ‘Twitter Circle’ नाम के फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के तहत यूजर्स अब प्राइवेट ट्वीट कर सकेंगे। यानी इसके तहत किया गया ट्वीट केवल उसी को दिखेगा जो आपके सर्कल में है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है ये पूरा फीचर और कैसे करेगा काम।

बता दें इस फीचर को लॉन्च करने की जानकारी ट्विटर ने ट्वीट करके दी। कंपनी ने इसके फीचर के बारे में भी बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर सर्कल में फिलहाल 150 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है। यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के ‘क्लोज फ्रेंड्स’ फीचर जैसा ही है। 150 लोगों के सर्कल में कौन होगा, इसे तय करने का पूरा अधिकार आपके पास ही रहेगा। हालांकि जब जब कोई आपको ट्विटर सर्कल में जोड़ेगा या निकालेगा तो आपको इसकी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी।

वहीं कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सर्कल रिमूव करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी। यूजर्स को अगर सर्कल का हिस्सा नहीं बनना है तो वह सर्कल क्रिएट करने वाले शख्स को ब्लॉक कर सकता है। ऐसा करने से वह सर्कल से हट जाएगा। इस फीचर की एक और खास बात ये है कि सर्कल में किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर दिखेंगे। इस ट्वीट को कोई न तो रिट्वीट कर पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा। इन ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट ही रहेंगे। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग कंपनी मई से ही कर रही थी। अब जाकर इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर को प्राइवेसी के लिहाज से खास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Wi-Fi का पासवर्ड भूल गए, तो नो टेंशन…चुटकियों में ऐसे होगा रिकवर