Wi-Fi का पासवर्ड भूल गए, तो नो टेंशन…चुटकियों में ऐसे होगा रिकवर

Wi-Fi का पासवर्ड भूल गए, तो नो टेंशन…चुटकियों में ऐसे होगा रिकवर

नई दिल्ली। लोग अक्सर अपने वाई-फाई पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर उन्हें परेशान होना पड़ता है। दरअसल, हमेशा ऐसा पासवर्ड रखने की सलाह दी जाती है, जो ना सिर्फ मजबूत हो बल्कि जिसे आसानी से क्रैक न किया जा सके और इसी चक्कर में लोग अपना ही पासवर्ड भूल जाते हैं। दरअसल, पासवर्ड में …

नई दिल्ली। लोग अक्सर अपने वाई-फाई पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर उन्हें परेशान होना पड़ता है। दरअसल, हमेशा ऐसा पासवर्ड रखने की सलाह दी जाती है, जो ना सिर्फ मजबूत हो बल्कि जिसे आसानी से क्रैक न किया जा सके और इसी चक्कर में लोग अपना ही पासवर्ड भूल जाते हैं। दरअसल, पासवर्ड में कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर वास्तव में पासवर्ड भूलने का कारण बन सकते हैं। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप अपने वाई-फाई पासवर्ड दोबारा रीस्टोर कर सकते हैं।

अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से वाई-फाई पासवर्ड कैसे रीस्टोर करें, देखें स्टेप्स:

स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन पर सेटिंग खोलें।
स्टेप 2: Wi-Fi टैब पर टैप करें।
स्टेप 3: उस वाई-फाई नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्स करें, जिससे यूजर कनेक्ट है या एक नेटवर्क जिसे डिवाइस में सेल किया गया है।
स्टेप 4: वाई-फाई क्यूआर कोड पर टैप करके आगे बढ़ें।
स्टेप 5: पासवर्ड प्राप्त करने के लिए, स्क्रीन को फोन के अनलॉक पिन, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का उपयोग करके खोलना होगा।
स्टेप 6: फोन को अनलॉक करने के बाद, खुलने वाली नई स्क्रीन पर क्यूआर कोड और वाई-फाई पासवर्ड दिखाई देगा।
स्टेप 7: अब, QR कोड को स्कैन करके या पासवर्ड का उपयोग करके अन्य डिवाइस से कनेक्ट करना आसान है।

ये भी पढ़ें : Oppo ने A57s किया लॉन्च, 50-मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, यहां जानें